Advertisement

तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा, बीजेपी-फेसबुक में सांठगांठ

फेसबुक से जुड़े विवाद को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.सौगत राय ने कहा कि फेसबुक बीजेपी सरकार के प्रभाव में है.

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय  (फाइल फोटो-PTI) तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय (फाइल फोटो-PTI)
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

  • टीएमसी ने फेसबुक विवाद को लेकर BJP पर साधा निशाना
  • TMC ने बीजेपी और फेसबुक में सांठगांठ का लगाया आरोप

फेसबुक विवाद पर सभी विपक्षी दल केंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. फेसबुक से जुड़े इस विवाद को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद सौगत राय ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

सौगत राय ने कहा कि फेसबुक बीजेपी सरकार के प्रभाव में है. फेसबुक के अधिकारियों का कहना है कि वे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं के हेट स्पीच को रोक नहीं सकते हैं, क्योंकि इससे उनके कारोबार पर असर पड़ेगा. सौगत राय ने कहा कि इससे साबित होता है बीजेपी और फेसबुक में सांठगांठ है.

Advertisement

ओवैसी ने फेसबुक की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल, बोले- हो गया BJP से रिश्तों का खुलासा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस फेसबुक और वॉट्सऐप को नियंत्रित करते हैं. वे इसके जरिए नफरत फैलाते हैं. वहीं बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया था. राहुल गांधी के आरोप पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि जो लूजर स्वयं अपनी पार्टी में भी लोगों को प्रभावित नहीं कर सकते वे इस बात का हवाला देते रहते हैं कि पूरी दुनिया को बीजेपी-आरएसएस नियंत्रित करती है.

फेसबुक-वॉट्सऐप पर बीजेपी और RSS का कब्जा, फैलाते हैं फेक न्यूज, नफरत: राहुल गांधी

असल में, अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी नेता टी राजा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा था कि रोहिंग्या मुसलमानों को गोली मार देनी चाहिए. मुस्लिमों को देशद्रोही बताया था और मस्जिद गिराने की भी धमकी दी थी. इसका विरोध फेसबुक की कर्मचारी ने किया था और इसे कंपनी के नियमों के खिलाफ माना था. लेकिन कंपनी के भारत में बैठने वाले सीनियर अफसरों ने इस पर एक्शन नहीं लिया था. इस रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग पर सवाल किए थे.

Advertisement

वॉल स्ट्रीट जनरल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्‍टर अंखी दास ने शिकायत करने पर स्टाफ से कहा था कि बीजेपी नेताओं की पोस्‍ट पर एक्शन लेने से भारत में सोशल मीडिया कंपनी के बिजनेस को नुकसान होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement