Advertisement

रामसेतु मामले में जल्द सुनवाई की स्वामी की मांग सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सीजेआई की बेंच के सामने रामसेतु मामले से जुड़ी अपनी अर्जी पर जल्द सुनवाई की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से मना करते हुए उनकी मांग ठुकरा दी.

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने रामसेतु मामले में जल्द सुनवाई करने की मांग ठुकरा दी है. मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की बेंच के सामने यह अर्जी पेश की गई थी.

बीजेपी नेता स्वामी ने दी थी अर्जी
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सीजेआई की बेंच के सामने रामसेतु मामले से जुड़ी अपनी अर्जी पर जल्द सुनवाई की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से मना करते हुए उनकी मांग ठुकरा दी. स्वामी का कहना है कि सरकार रामसेतु पर कोर्ट में अपना पक्ष साफ नहीं कर रही है.

Advertisement

कोर्ट ने कहा, सरकार को रखने दें पक्ष
सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी से इस बारे में कहा कि आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है. अगर सरकार रामसेतु पर कोई कार्यवाई करती है तब आप हमारे सामने सुनवाई के लिए आ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement