Advertisement

आमिर खान को SC से राहत, 'सत्यमेव जयते' मामले पर याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि अगर आप अपराधिक मुकदमा दर्ज करवाना चाहते हैं तो तो आप निचली अदालत जा सकते हैं.

आमिर खान आमिर खान
अहमद अजीम
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने आमिर खान प्रोडक्शन के खिलाफ कार्रवाई के लिए दायर एक याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका में कहा गया है कि आमिर खान प्रोडक्शन ने स्टार इंडिया पर 'सत्यमेव जयते' नाम से सीरियल दिखाया जो कि एंब्लेम्स एंड नेम्स (प्रोहिबिशन ऑफ इम्प्रोपर यूज एक्ट1950) और स्टेट एंब्लेम एक्ट (प्रोहिबिशन ऑफ इम्प्रोपेर यूज 2005) का उल्लंघन है.

इन कानूनों के तहत किसी भी स्टेट एंब्लेम का व्यवसायिक इस्तेमाल नहीं हो सकता और न ही इसको कोई और मकसद के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है. आमिर खान प्रोडक्शन ने ऐसा किया इसलिए दोनों कानूनों की धारा 3 के तहत इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जाएं.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि अगर आप अपराधिक मुकदमा दर्ज करवाना चाहते हैं तो तो आप निचली अदालत जा सकते हैं. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में अपील लगाई थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी राहत देने से मना कर दिया. याचिका चंडीगढ़ की अराइव सेव सोयाइटी नामक गैर-सरकारी संस्था ने डाली थी, जिसके अध्यक्ष अपाहिज हैं और खुद अदालत आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement