Advertisement

पंपोर में एनकाउंटर खत्म होने के बाद सुरक्षा को लेकर राजनाथ सिंह ने की बैठक

त्योहारों के सीजन में आतंकियों के किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने की आशंका और इससे जुड़ी रिपोर्ट को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए.

सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए
अभि‍षेक आनंद/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:23 AM IST

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर आंतरिक सुरक्षा पर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह , रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजीत डोभाल, आईबी और रॉ चीफ सहित गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे.

सूत्रों के मुताबिक, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कश्मीर में हो रही आतंकी गतिविधि पर चर्चा हुई. पंपोर में चले ऑपरेशन पर गृह मंत्री ने जानकारी ली. आर्मी और सुरक्षा बलों को इस सफल ऑपरेशन पर बधाई दी. आने वाले त्योहारों पर सभी शहरों की सुरक्षा को और ज्यादा कड़े करने को लेकर भी बातचीत हुई. त्योहारों के सीजन में आतंकियों के किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने की आशंका और इससे जुड़ी खुफिया रिपोर्ट को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए.

Advertisement

60 घंटे बाद हुआ था एनकाउंटर खत्म
जम्मू कश्मीर के पंपोर में सुरक्षा बलों और एंटरप्रेन्योर डिवेलपमेंट इंस्टीट्यूट (ईडीआई) इमारत में छुपे आतंकियों के बीच मुठभेड़ 60 घंटे बाद खत्म हो गई थी. दो आतंकी मारे गए. पिछले तीन दिनों से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement