Advertisement

राहुल-प्रियंका पर रिजिजू का हमला, कहा- देश में कब तक राज करेगा एक परिवार?

आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में किरन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद भी राहुल गांधी में गंभीरता नहीं दिख रही है. संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल की हरकतों में बचपना दिखा, जोकि निंदनीय है. प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि इस देश ने एक परिवार को बहुत देख लिया है. अब कितना देखेगा?

प्रियंका गांधी और राहुल गांधी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी
राम कृष्ण/श्वेता सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके परिवार पर करारा हमला बोला है. आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में किरन रिजिजू ने संसद में राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को गले लगाने की कड़ी निंदा की.

उनसे जब पूछा गया कि राहुल गांधी के पीएम मोदी को गले लगाने पर आपका क्या नजरिया है, तो उन्होंने कहा, 'हम लोग ये सोच रहे थे कि राहुल गांधी भाषण देंगे, तो क्या होगा? क्योंकि हम लोग पहले से सुन रहे थे कि राहुल ने कहा था कि अगर मुझे 10 मिनट बोलने का मौका मिल गया, तो देश में भूकंप आ जाएगा और संसद भी भूकंप से हिल उठेगी.'

Advertisement

रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी अक्सर हेडलाइन में आने के लिए चीजों को ऐसे ड्रामाटाइज करते हैं. हमेशा ऐसी हरकतें करते रहते हैं. संसद में आप उनका भाषण सुनेंगे, तो आपको उसमें कुछ नहीं मिलेगा. जब हम संसद में नए-नए चुनकर आए थे, तो अपोजिशन में अटल बिहारी वाजपेयी समेत कई बड़े-बड़े नेता थे. उनकी बातों में तथ्य होता था और देशहित में बात होती थी. तब संसद में दमदार बहसें होती थीं.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद भी राहुल गांधी में कभी गंभीरता नहीं दिखी. मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी की हरकतों में बचपना दिखा, जोकि निंदनीय है. पहले वो उठे और फिर प्रधानमंत्री मोदी को कहते हैं कि गले मिलने के लिए आप उठिए. इसके बाद अपनी सीट पर जाकर अपने दोस्तों को आंख मारते हैं. मेरे ख्याल में उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को आंख मारी. इससे क्या पता चलता है कि नेतृत्व के पास कोई गंभीरता नहीं है. बचपना है. संसद में आंख मारना या प्रधानमंत्री को गले लगाना, हमें तो यह बात अच्छी नहीं लगी, लेकिन लोगों ने इसको हंसी-मजाक में उड़ा दिया कि राहुल से ज्यादा अपेक्षा कर भी नहीं सकते हैं.'

Advertisement

प्रियंका गांधी के अपनी मां सोनिया गांधी की लोकसभा सीट रायबरेली से चुनाव लड़ने पर किरन रिजिजू ने कहा कि इस देश ने एक परिवार को बहुत देख लिया है. अब कितना देखेंगे? ये सब हमारे लिए मायने नहीं रखता है. पीएम ने जो काम किया है, हम उसकी बदौलत जनता के बीच में जाएंगे.

हम अपने काम के दम पर वोट मांगेंगे. इसलिए एक परिवार के कौन लोग चुनाव लड़ते हैं और कहां से लड़ते हैं, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम लोगों ने पूरे देश ने यह झेला है. साल 1947 से आज तक हम लोग देखते आए हैं. एक परिवार कब तक देश को चलाएगा?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement