Advertisement

अपने जन्मदिन के दिन शंकर सिंह वाघेला करेंगे शक्ति प्रदर्शन, छोड़ सकते हैं कांग्रेस

मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए शंकर सिंह वाघेला ने घोषित किया कि वो 21 जुलाई को अपने जन्मदिन के दिन समर्थकों के साथ मिलकर एक बड़ा फैसले की घोषणा करेंगे. शंकर सिंह वाघेला के इस कार्यक्रम को समसंवेदना कार्यक्रम नाम दिया गया है.

शंकर सिंह वाघेला शंकर सिंह वाघेला
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 18 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला अपने जन्मदिन के दिन 21 जुलाई को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में अपने समर्थकों के साथ शक्तिप्रदर्शन करने वाले हैं. पिछले लंबे वक्त से शंकर सिंह वाघेला को लेकर ये अटकलें चल रही हैं कि वो कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. या फिर अपना एक नया दल बना सकते हैं.

मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए शंकर सिंह वाघेला ने घोषित किया कि वो 21 जुलाई को अपने जन्मदिन के दिन समर्थकों के साथ मिलकर एक बड़ा फैसले की घोषणा करेंगे. शंकर सिंह वाघेला के इस कार्यक्रम को समसंवेदना कार्यक्रम नाम दिया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि शंकरसिंह वाघेला को लेकर तब से इन बातों ने जोर पकड़ा है, जब से विधानसभा में शंकर सिंह वाघेला और अमित शाह के बीच मुलाकात हुई थी. हालांकि इसी बीच शंकर सिंह वाघेला इस बात को लेकर भी कांग्रेस से काफी नाराज दिख रहे थे कि चुनाव सर पर होने के बावजूद कांग्रेस जीत के लिये कोई पुख्ता कदम नहीं उठा रही है. यहां तक कि 6 महीने पहले जहां ये घोषित किया गया था कि उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया जायेगा वो भी नहीं हो पाया.

शंकर सिंह वाघेला ने इससे पहले 24 जून को अपने समर्थकों के बीच कांग्रेस को लेकर कई खुलासे किये थे. शंकर सिंह वाघेला कांग्रेस की कार्यपद्धति को लेकर काफी नाराज दिखे थे. यहां तक कि उन्होंने ये कह दिया था कि अगर कांग्रेस को खड़े में गिरना है तो गिरे वो अब नहीं गिरेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement