Advertisement

सीताराम येचुरी ने लिखा PM को पत्र, किसानों के लिए कानून बनाने की मांग

देश के एक बड़े हिस्से में किसानों की समस्या को लेकर बवाल मचा है. अकेले मध्यप्रदेश में कर्जमाफी और दूसरे मुद्दों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में करीब छ लोगों की जान जा चुकी है. इससब के बीच सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा है कि आगामी मानसून सत्र में ही सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए जिसके बाद किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए सरकारों की मेहरबानी पर निर्भर ना रहें.

सीताराम येचुरी सीताराम येचुरी
बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

देश के एक बड़े हिस्से में किसानों की समस्या को लेकर बवाल मचा है. अकेले मध्यप्रदेश में कर्जमाफी और दूसरे मुद्दों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में करीब छह लोगों की जान जा चुकी है. इस सब के बीच सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा है कि आगामी मानसून सत्र में ही सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिसके बाद किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए सरकारों की मेहरबानी पर निर्भर ना रहें.

Advertisement

पीएम को लिखे पत्र में उन्होंने सुझाव दिया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य किसान की लागत से 50 फीसदी ज्यादा होना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में सीताराम येचुरी ने कहा है कि अपने चुनाव प्रचार के दौरान आपने किसानों से यह वादा किया था कि लागत मूल्य से 50 फीसदी ज्यादा मुनाफा किसानों को मिलेगा लेकिन फिलहाल किसानों को अपनी फसल की जो कीमत मिल रही है वो लागत मूल्य से कुछ ही ज्यादा है.

सीताराम येचुरी ने मोदी को अपने पत्र में लिखा है कि एक नहीं बल्कि तमाम राज्यों में किसान आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं और बड़ी संख्या में किसान आत्महत्या कर रहे हैं.

मध्यप्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक किसानों की हालत बेहद खराब है और किसान सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए हैं इसलिए सरकार को तत्काल कदम उठाना चाहिए और जल्दी से जल्दी अगले संसद सत्र में ही कानून लाना चाहिए जिससे किसानों को उनकी मेहनत का सही मुआवजा मिल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement