Advertisement

अमित शाह ने कहा- 'भारत माता की जय' पर न हो बहस

अमित शाह ने कहा कि भारत माता की जय का नारा निर्विवाद है. यह आरएसएस और बीजेपी के शुरू होने से काफी पहले से आजादी के सेनानी लगाते और प्रेरणा पाते रहे हैं. भगत सिंह और राजगुरु जैसे क्रांतिकारियों के होंठो पर शहादत के समय भी यह नारा था.

अमित शाह ने कहा- भारत माता की जय का नारा निर्विवाद अमित शाह ने कहा- भारत माता की जय का नारा निर्विवाद
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हम किसी भी सूरत में देश का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते. अपने संबोधन में उन्होंने देश भर में राष्ट्रवाद को लेकर चल रही बहस के बीच उन्होंने सख्त रुख दिखाया. उन्होंने कहा कि देश के खिलाफ बातों को बीजेपी सहन नहीं करेगी.

भारत माता की जय का नारा निर्विवाद
शाह ने कहा कि भारत माता की जय का नारा निर्विवाद है. यह आरएसएस और बीजेपी के शुरू होने से काफी पहले से आजादी के सेनानी लगाते और प्रेरणा पाते रहे हैं. भगत सिंह और राजगुरु जैसे क्रांतिकारियों के होंठों पर शहादत के समय भी यह नारा था. शाह ने कहा कि तिरंगा फहराना या भारत माता की जय कहना राष्ट्रवाद की सहज अभिव्यक्ति है. इस पर विवाद करना बेईमानी है.

Advertisement

माओ और स्टालिन के समर्थक न करें अभिव्यक्ति की आजादी की बात
अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर सरकार की आलोचना के बारे में वाम दलों और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि आज माओवाद और स्टालिन के समर्थक इस बारे में बात कर रहे हैं. देशविरोधी नारे लगाने के लिए अभिव्यक्ति की आजादी का बहाना नहीं चलेगा. उन्होंने जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी को जायज ठहराए जाने को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा.

बन रहा है कांग्रेस मुक्त भारत
शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस विपक्षी पार्टी का इरादा यह है कि मोदी सरकार काम नहीं करे. कांग्रेस मोदीजी पर 14 सालों से लगातार निजी हमला कर रही है. उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त शासन और वंशवाद मुक्त नेतृत्व प्रदान करने और लोगों को स्थिरता और उम्मीद देने के लिए मोदी सरकार की तारीफ की.

Advertisement

बजट की नीतियों से आएगा बड़ा बदलाव
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष ने सरकार के कई जन हितैषी कदमों खासकर बजट के बारे में बात की. उन्होंने बजट को राष्ट्रीय नीतियों के लिए परिवर्तनकारी करार दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement