Advertisement

भारतीय मौसम के अनुकूल नहीं वेस्टर्न कपड़े: सुब्रमण्यम स्वामी

स्वामी ने कपड़ों के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा कि वेस्टर्न ड्रेस विदेशों द्वारा थोपी गई है.

सुब्रमण्यम स्वामी सुब्रमण्यम स्वामी
परमीता शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि वेस्टर्न कपड़े विदेशियों द्वारा थोपी गई चीजों का ही एक हिस्सा है. साथ ही उनका कहना है कि वेस्टर्न कपड़े भारतीय मौसम के अनुकूल नहीं हैं. स्वामी ने ट्वीट कर अपनी पार्टी को सुझाव दिया है कि उसे भारतीय मौसम के अनुकूल कपड़े बनाने चाहिए साथ ही शराब को भी बैन कर देना चाहिए.

Advertisement

स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि संविधान का आर्टिकल 49 कहता है कि शराब को बैन कर देना चाहिए, हालांकि मैं ऐक्शन पैनल में नहीं हूं लेकिन बीजेपी को पार्टी में अनुशासन के तौर पर शराब पर बैन लगा देना चाहिए. वहीं कपड़ों के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा कि वेस्टर्न ड्रेस विदेशों द्वारा थोपी गई है. बीजेपी को यह पार्टी अनुशासन के तौर पर लागू करना चाहिए कि पार्टी के सभी मंत्री भारतीय मौसम के अनुकूल कपड़े पहनें.

बाद में सफाई देते हुए स्वामी ने कहा कि वो केवल यह चाहते हैं कि मंत्री भारतीय सभ्यता का प्रचार करें. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब स्वामी ने मंत्रियों के लिए परंपरागत कपड़े पहनने का सुझाव दिया हो. पिछले साल भी स्वामी ने ट्वीट किया था जिसपर काफी बवाल हुआ था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि बीजेपी को अपने मंत्रियों को परंपरागत कपड़े पहनने के लिए कहना चाहिए. कोट और टाई में वो वेटर लगते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement