Advertisement

संसद गतिरोध पर सोनिया पर स्पीकर का पलटवार- विपक्ष ने मेरी आवाज तक दबा रखी है

सोनिया पर पलटवार करते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा कि विपक्ष संसद को चलने नहीं दे रहा है, यहां तक की मुझे भी बोलने नहीं दिया जा रहा है. सुमित्रा महाजन ने कहा कि विपक्ष यह नहीं तय कर सकता है कि किस नियम के तहत बहस होगी.

सोनिया पर सुमित्रा महाजन का पलटवार सोनिया पर सुमित्रा महाजन का पलटवार
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. सोनिया ने आरोप लगाया कि आज संसद में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है. उनके इस आरोप पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पलटवार किया.

सोनिया पर पलटवार करते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा कि विपक्ष संसद को चलने नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे भी बोलने नहीं दिया जा रहा है. सुमित्रा महाजन ने कहा कि विपक्ष यह नहीं तय कर सकता है कि किस नियम के तहत बहस होगी.

Advertisement

सोनिया बोलीं- राहुल तय करेंगे 2019 में चुनाव लड़ूं या नहीं

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में क्या बोलीं सोनिया गांधी

दरअसल, शुक्रवार को मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सोनिया गांधी ने कहा, ''हमें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा. संसद में अहम मुद्दों पर चर्चा से सरकार भागती है. वर्तमान में संसदीय परंपराओं का पालन नहीं हो रहा.''

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 17वें संस्करण में बोलते हुए यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा कि आज देश में संसदीय नियमों का पालन नहीं हो रहा. संसद में हंगामे के लिए सरकार जिम्मेदार है. भविष्य में चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी को करना है.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी संसदीय परंपराओं का पालन करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'मैंने सारी रामायण पढ़ ली और आप सीता के बारे में पूछ रहे हैं.'

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018: सोनिया बोलीं- 2019 में काम जीतेगा, जुमलों की होगी हार

आपको बता दें कि संसद का बजट सत्र जब से शुरू हुआ है तभी से विपक्ष का हंगामा जारी है. दोनों सदनों में विपक्ष अपने मुद्दे को लेकर हंगामा कर रहा है. कांग्रेस पार्टी एक तरफ जहां नीरव मोदी घोटाले को सरकार पर निशाना साध रही है, तो वहीं टीडीपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर अड़ी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement