Advertisement

सुनंदा पुष्कर मामले में हाईकोर्ट ने गृह मंत्रालय, पुलिस और CBI से मांगा जवाब

कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता सब्रमण्यम स्वामी की सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए गृह मंत्रालय, सीबीआई और दिल्ली पुलिस से मामले से संबंधित जाच पर जवाब दायर करने का आदेश दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता सब्रमण्यम स्वामी की सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए गृह मंत्रालय, सीबीआई और दिल्ली पुलिस से मामले से संबंधित जाच पर जवाब दायर करने का आदेश दिया है.

अगर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका में की गई मांग को दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया तो सीबीआई की अगुवाई मे एसआईटी सुनंदा की मौत के रहस्य की जांच कर सकती है. सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत के साढ़े तीन साल बीतने के बाद सुब्रमण्यम स्वामी की दिल्ली हाइकोर्ट मे सीबीआई जांच के लिए लगाई गई याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस,होम मिनिस्ट्री को नोटिस किया है. दिल्ली पुलिस से कोर्ट ने अब तक की जांच की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है. दिल्ली पुलिस अभी तक इस मामले में अब तक इस मामले में चार्जशीट भी फाइल नही कर पाई है.

Advertisement

एडिशनल सॉलिसिटर जनरल को पेश होने का निर्देश  

कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल को अगली सुनवाई मे पेश होने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से अब तक की जांच की स्टेटस रिपोर्ट भी देने को कहा है. हालांकि हाइकोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी को ये भी कहा कि आप कोर्ट इतना देर से क्यों आये ?स्वामी ने कहा कि वो सारी कोशिशें करने के बाद आख़िर मे कोर्ट की शरण मे आये हैं. स्वामी ने कहा कि शशि थरूर अभी भी एमपी हैं और उनके राज्य में उन्ही की पार्टी की सरकार है, लिहाज़ा शुरू से अब तक जांच को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं. पुष्कर मौत से पहले आईपीएल से जुड़े घोटाले का खुलासा करना चाहती थीं, जिसमे कई बड़े नाम शामिल थे.

Advertisement

सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में ये भी दलील दी कि पुष्कर की मौत जनवरी 2014 में हुई, जबकि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर 2015 में रजिस्टर की. वहीं मौत के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा किसी प्रकार की विजलेंस जाच नही की गई. न ही कोई कमिटी बनाई और जिस दिन पुष्कर की मौत हुई, उस दिन उनके होटल के फ्लोर का सीसीटीवी खराब था. ऐसे में पुष्कर की मौत किन वजह से हुई ये जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है. फिलहाल, ये देखना काफी अहम होगा कि पुष्कर की मौत से जुड़े जाच रिपोर्ट में तमाम एजेंसियां अपना क्या पक्ष रखती हैं. 20 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement