Advertisement

स्वामी की रजनीकांत को सलाह- ना आएं राजनीति में, नहीं तो होगी परेशानी

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया कि रजनीकांत को राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुपरस्टार वित्तीय अनियमितताओं की वजह से घिरे हुए है, इसलिए उन्हें जारी रखना मुश्किल होगा.

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुपरस्टार रजनीकांत को राजनीति से दूर रहने की सलाह दी है. स्वामी ने कहा है कि रजनीकांत वित्तीय अनियमितताओं में घिरे हुए है, इससे उन्हें राजनीति में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

स्वामी से इंडिया टुडे के द्वारा पूछा गया कि क्या वह रजनीकांत के खिलाफ उनके आरोपों की पूरी तरह निश्चित हैं?

उन्होंने बताया, 'अगर वह राजनीति में आते है, तो बहुत सी चीजें होंगी जो खराब हो जाएंगी. ये उनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. मैं उन्हें सलाह दे दूंगा कि वो राजनीति में ना आए. साथ ही उन्होंने कहा कि सुपरस्टार किसी भी राजनीतिक काम के लिए अयोग्य है.

Advertisement

बता दें कि रजनीकांत ने पहले कहा था कि वह उनकी राजनीति में शामिल होने की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं, और निर्णय लेने के बाद घोषणा कर देंगे. उन्होंने कहा था कि मैंने इससे इनकार नहीं किया है . हम इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं और अभी फैसला लेना बाकी है. एक बार निर्णय लेने के बाद मैं आपको सूचित करूंगा.

स्वामी ने कहा, 'रजनीकांत का मशहूर डायलॉग है, जिसकी वजह से वो व्यक्तिगत रुप से सुपरस्टार के नाम से जाना जाते हैं. अगर मैं इसे एक बार कहता हूं, तो यह सौ बार कहने के बराबर है'. पिछले महीने, उन्होंने अपने फैंस को 'युद्ध की तैयारी' करने को कहा, साथ ही यह संकेत दिया कि वह राजनीति में प्रवेश करने पर विचार कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement