Advertisement

डीयू में 100 फीसदी कटऑफ के खौफ से छात्रों को मिली राहत

कॉमर्स कोर्सेज के लिए मशहूर डीयू के एसआरसीसी कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स का कटऑफ 97.75% रखा है जो पिछले साल के मुकाबले .25 प्रतिशत कम है. बीकॉम ऑनर्स के लिए एलएसआर ने 97.25% कटऑफ रखा है, जो पिछले साल से .75 प्रतिशत कम है. ज्यादातर कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स के लिए .25% से लेकर .5% की कमी आई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

100 फीसदी कटऑफ का डर इस बार डीयू में दाखिला लेने वाले छात्रों को परेशान नहीं करेगा. दरअसल एकेडमिक सेशन 2017-18 के लिए सभी नामी कॉलेजों ने अपने पॉपुलर कोर्सेज के लिए कटऑफ में इस साल .25% से .5% की कमी की है.

कॉमर्स कोर्सेज के लिए मशहूर डीयू के एसआरसीसी कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स का कटऑफ 97.75% रखा है जो पिछले साल के मुकाबले .25 प्रतिशत कम है. बीकॉम ऑनर्स के लिए एलएसआर ने 97.25% कटऑफ रखा है, जो पिछले साल से .75 प्रतिशत कम है. ज्यादातर कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स के लिए .25% से लेकर .5% की कमी आई है.

इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए कई कॉलेजों ने .5% की कमी की है, एसआरसीसी ने कटऑफ 97.75% और एलएसआर ने 97.5% रखी है. .5% की कमी रामजस और किरोड़ीमल ने भी की है, ये कॉलेज 97.5% पर एडमिशन देंगे.

डीयू के पॉपुलर कोर्स इंग्लिश ऑनर्स का कटऑफ भी इस साल काफी गिरा है. एलएसआर ने .25% की कमी के साथ 98% कटऑफ रखा है. किरोड़ीमल कॉलेज ने इसे 96.25% से 96% किया है, वहीं हंसराज कॉलेज ने इसे पिछले बार की तरह 97% रखा है.

साइंस के कोर्सेज में कटऑफ .25% से 2% तक कमी आई है. किरोड़ीमल ने फिजिक्स ऑनर्स को 2% घटाकर 96% तक किया है. मैथ्स की कटऑफ लगभग पिछले साल की तरह ही रही है. हंसराज कॉलेज ने इसे 97% ही रखा है, तो किरोड़ीमल ने इसे .25% ऊपर किया है. हालांकि आउट ऑफ कैंपस कॉलेजों ने अपने पॉपुलर कोर्सेज की कटऑफ या तो पिछले साल के बराबर रखी है, या .25 से .5% ज्यादा की है.

उम्मीद जताई जा रही थी कि बीए पास के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आने की वजह से बीए की कटऑफ में थोड़ा उछाल आ सकता है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कई नामी कॉलेजों बीए के कटऑफ में भी गिरावट आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement