Advertisement

टॉपर्स की फैक्‍ट्री है जुमई का सिमुलतला स्‍कूल, ऐसे होती है पढ़ाई

खबर है कि जुमई के सिमुलतला स्‍कूल से बिहार 10वीं बोर्ड में टॉप 10 में 6 बच्‍चे हैं. जानिए इस स्‍कूल के बारे में...

जमुई स्थित सिमुलतला स्‍कूल जमुई स्थित सिमुलतला स्‍कूल

खबरें आ रही हैं कि बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा में बिहार के जुमई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय से टॉप 10 में से 6 बच्‍चे हैं. ये खबर आते ही सब ये जानने को उत्‍सुक हैं कि आखिर ये स्‍कूल है कैसा, कैसे पढ़ाई कराई जाती है यहां जो ये टॉपर्स की फैक्‍टरी बन गया है. हम आपको इस स्‍कूल के बारे में बताते हैं-

Advertisement

कैसा है ये स्‍कूल

बिहार के जमुई जिले में है सिमुलतला स्‍कूल. इसे 'मिनी शिमला' भी कहा जाता है. यहां घने जंगलों और पहाडियों के बीच बना है. विद्यालय की स्थापना 9 अगस्त 2010 को की गई थी.

Bihar Board: 10th परीक्षा में आधे स्टूडेंट फेल, सिर्फ 14 फीसदी फर्स्ट डिविजन

कैसे होता है एडमिशन

इस स्‍कूल में क्‍लास 6 से एडमिशन होता है. कुल सीट्स 60 होती हैं. इसके लिए लिखित परीक्षा ली जाती है. ये परीक्षा बिहार बोर्ड लेता है.

कैसी है स्‍कूल की दिनचर्या

सुबह 4.30 बजे स्‍कूल में सब उठ जाते हैं. सुबह एक्‍सरसाइज और प्रार्थना के बाद आठ बजे से दो बजे दिन तक बच्‍चे स्‍कूल में पढते हैं. फिर बीच में ब्रेक होता है. शाम 6.30 से रात 9.30 तक सेल्‍फ स्‍टडी का टाइम होता है. रात 10 बजे छात्रों के सोने का समय है. खास बात ये है कि छात्रों को पढ़ते समय कोई भी समस्‍या आए तो अध्‍यापक पूरे समय उनकी समस्‍या सुलझाने के लिए मौजूद रहते हैं.

Advertisement

Bihar Board: देखें TOPPERS List, जमुई के स्‍कूल से 6 बच्‍चे टॉप 10 में

अंग्रेजी में होती है पढ़ाई

यहां बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक्‍स और NCERT किताबों से पढाई कराई जाती है. पढ़ाई का माध्‍यम अंग्रेजी है. छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए को-करिकुलर एक्टिविटीज भी कराई जाती हैं.

हर साल देता है टॉपर

इस साल 10वीं बोर्ड में टॉप 10 स्‍टूडेंट्स में से 6 इसी विद्यालय के हैं. इससे पहले 2015 की मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में आने वाले 31 में से 30 छात्र यहीं के थे. फिर 2016 में भी इसी विद्यालय से टॉपर था. बीते दो सालों से जेईई मेन के रिजल्ट में भी यहीं के दर्जनों छात्र सफल होते रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement