Advertisement

SC में कांग्रेस पर भड़का चुनाव आयोग, बार-बार हमें निर्देश न दिलवाएं

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में अपने हलफनामे में कहा है कि कांग्रेस उसे बार-बार निर्देश दिलवाने की कोशिश न करे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
भारत सिंह/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

भारतीय निर्वाचन आयोग ने एक मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस पार्टी को अपने निशाने पर लिया है. आयोग ने कहा है कि कांग्रेस उसे बार-बार इस तरह से कोर्ट में न घसीटे.

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि कांग्रेस बार-बार सुप्रीम कोर्ट में आकर आयोग की कार्यपद्धति में रुकावट न डाले. आयोग ने आगे कहा है कि कांग्रेस को एक खास अंदाज में चुनाव कराने के दिशानिर्देश जारी न करवाए.

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस की मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की इकाइयों के प्रमुखों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर कहा था कि चुनाव आयोग को फर्जी वोटरों का नाम वोटर्स लिस्ट से हटाया जाना चाहिए. यह अपील कमलनाथ, सचिन पायलट और भूपेश बघेल ने की थी. इन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग इन राज्यों में निष्पक्ष चुनाव कराना सुनिश्चित करे.

सुप्रीम कोर्ट की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने इस अपील को स्वीकार कर चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया था.

मंगलवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान आयोग ने कहा है कि वह अपना काम कर रहा है. उसके काम में ऐसी याचिकाओं के जरिए दखल देना उचित नहीं है. आयोग ने कहा कि याचिकाकर्ता चाहते हैं कि हमें निर्देश दिए जाएं कि निर्वाचन प्रक्रिया किस तरह से हो.

Advertisement

आयोग ने अपने जवाब में कहा है कि चुनाव आयोग कानूनी प्रावधान के तहत ही चुनाव कराता है. किसी याचिका के जरिए चुनाव आयोग को ये निर्देश देने की मांग नहीं की जा सकती कि किस तरीके से चुनाव कराए जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement