Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एके गोयल होंगे एनजीटी के नए चेयरमैन

जस्टिस गोयल का जन्म 7 जुलाई 1953 में हरियाणा के हिसार में हुआ था और उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स और एलएलबी की पढ़ाई पूरी की.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोनिका गुप्ता/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एके गोयल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नए चेयरमैन होंगे. अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है. इस बारे में अपना मंजूरी पत्र एसीसी ने परिवर्तन मंत्रालय को भेज दिया है. मंत्रालय जल्द ही उनकी नियुक्ति की औपचारिक घोषणा करेगा.

बता दें कि जस्टिस गोयल का जन्म 7 जुलाई 1953 में हरियाणा के हिसार में हुआ था और उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स और एलएलबी की पढ़ाई पूरी की.

Advertisement

जस्टिस गोयल शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड हुए हैं. इससे पहले जस्टिस गोयल उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं. उन्हें 1999 में सुप्रीम कोर्ट में सीनियर वकील के तौर पर नियुक्ति दी गई थी. 2002 में उन्हें पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया. दिसंबर 2011 में जस्टिस गोयल को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया और अक्टूबर 2013 में उनका तबादला उड़ीसा हाईकोर्ट में किया गया था.

जस्टिस एके गोयल 7 जुलाई 2014 को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया था. जस्टिस गोयल का नाम तब चर्चा में आया था जब उन्होंने और जस्टिस उदित यू ललित की बेंच ने एक फैसला सुनाते हुए कहा था कि एससी/एसटी एक्ट से जुड़े मामलों में अब खुले मन से सोचने की जरूरत है. अगर किसी मामले में गिरफ्तारी के अगले दिन ही जमानत दी जा सकती है तो उसे अग्रिम जमानत क्यों नहीं दी जा सकती?

Advertisement

अभी तक एनजीटी के एक्टिंग चेयरपर्सन का दायित्व जस्टिस जावद रहीम निभा रहे थे. एनजीटी के पास पर्यावरण संबंधी मामलों में स्वत: संज्ञान लेकर दंडात्मक कार्रवाई करने का अधिकार है. कुछ मामलों में एनजीटी के पास हाईकोर्ट के बराबर अधिकार मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement