Advertisement

आंदोलनों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- नुकसान की भरपाई करें राजनीतिक पार्टियां

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा और हार्दिक पटेल के मामले की सुनवाई के दौरान सवाल उठाए.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

आंदोलनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को होने वाले नुकसान पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताते हुए कहा है कि अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए इस तरह का काम करना बिल्कुल सही नहीं है. अपनी मांगें पूरी कराने के लिए लोग सार्वजनिक संपत्ति को बर्बाद नहीं कर सकते.

कोर्ट ने कहा कि ऐसे आंदोलनों के लिए हमें निश्चित रूप से कुछ नियम बनाने होंगे और नुकसान की स्थिति में आंदोलन में शामिल रहे लोग और राजनीतिक पार्टियां इसकी भरपाई करें.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने यह बातें गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा और हार्दिक पटेल के मामले की सुनवाई के दौरान कहीं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा में जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसा पर टिप्पणी नहीं की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement