Advertisement

सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र से पूछा- सड़क सुरक्षा पर क्या कर रहे हैं?

देश में सड़क सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार लापरवाही से गाड़ी चला कर लोगों की जान लेने वालों को सख्त सजा दिलाने के लिए क्या कर रही है ?

सुप्रीम कोर्ट का सड़क हादसों पर सख्त रुख सुप्रीम कोर्ट का सड़क हादसों पर सख्त रुख
अहमद अजीम
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

देश में सड़क सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार लापरवाही से गाड़ी चला कर लोगों की जान लेने वालों को सख्त सजा दिलाने के लिए क्या कर रही है ?

कोर्ट ने कहा कि केंद्र सुरक्षा को लेकर कानून में संशोधन करें, कोर्ट ने टिप्पणी कर कहा कि रोजाना सड़कों पर लोग दुर्घटनाओं में मर रहे है या अपंग हो रहे है. ऐसे में जो लोग शराब के नशे में धुत होकर लापरवाही से, तेज गति में गाड़ी चलाते है, उनके मन में कानून का डर होना चाहिए.

Advertisement

वहीं केंद्र की ओर से अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया कि संसद में इस विषय को लेकर कानून लंबित है, वह सरकार से निर्देश लेकर 8 हफ्तों में इस बारे में सूचित करेंगे. मामले की अगली सुनवाई 8 मार्च को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement