Advertisement

सूरजकुंड में लगेगा रेलवे के आइडियाज का मेला

वैसे तो सूरजकुंड हर साल लगने वाले अपने क्राफ्ट मेले के लिए दुनियाभर में मशहूर है लेकिन इस बार यहां पर एक ऐसा मेला लगने जा रहा है जिसमें आइडियाज की भरमार होगी. सूरजकुंड में भारतीय रेलवे आइडियाज का मेला लगाने जा रही है.

भारतीय रेलवे भारतीय रेलवे
सबा नाज़/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

वैसे तो सूरजकुंड हर साल लगने वाले अपने क्राफ्ट मेले के लिए दुनियाभर में मशहूर है लेकिन इस बार यहां पर एक ऐसा मेला लगने जा रहा है जिसमें आइडियाज की भरमार होगी. सूरजकुंड में भारतीय रेलवे आइडियाज का मेला लगाने जा रही है. यहां पर 17,18 और 19 नवंबर को रेलवे शिविर लगने जा रहा है जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे की खस्ता हालत को सुधारने के लिए रेलवे के कर्मचारियों से मिले तमाम सुझावों पर रेलवे के साथ विचार करेंगे.

Advertisement

भारतीय रेलवे की खस्ताहाल स्थिति को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री मोदी काफी चिंतित हैं प्रधानमंत्री के लिए रेलवे की हालत को सुधारना एक बड़ा चैलेंज है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने तमाम ऐसे उपाय अपनाए हैं जिस से रेलवे की इमेज बेहतर बने लेकिन इन सबके बावजूद रेलवे में अभी बहुत ज्यादा सुधार की गुंजाइश है. यह बात रेल मंत्री प्रभु के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी भी जानते हैं इसी वजह से रेलवे के सभी कर्मचारियों से पिछले दिनों यह पूछा गया कि यदि वह 1 दिन के लिए रेल मंत्री बनाए जाएं तो क्या करेंगे देशभर के लाखों रेल कर्मचारियों ने रेल मंत्रालय को तकरीबन 125000 सुझाव भेज दिए हैं.

अब इन सवा लाख सुझावों में से अलग-अलग लेवल पर बेहतरीन आइडियाज को चुना जा रहा है. इन आइडिया इस पर विचार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रेलवे के आला अफसरों और रेल मंत्री सुरेश प्रभु के साथ 3 दिन सूरजकुंड में बैठेंगे. रेलवे ने इसके लिए सूरजकुंड में रेल शिविर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है.

Advertisement

भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के तमाम सुझाव का सबसे बड़ा विचार मंच सजने जा रहा है और रेल भवन के आला अफसर इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में व्यस्त हैं. रेल शिविर के बारे में रेलवे के अफसर बात करने से कतरा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि पीएमओ की तरफ से उनको चुपचाप काम करने की हिदायत दी गई है. रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सूरजकुंड में लगने जा रहे रेलवे शिविर के लिए 8 थीम्स तय की गई है यह थीम्स है.

1. रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाकर 3 गुना करना

2. रेलवे की यात्रा को आरामदायक कैसे बनाया जाए

3. भारतीय रेलवे में जीरो एक्सीडेंट की पॉलिसी

4. घरेलू बाजार से रेलवे के गैर किराया राजस्व को कैसे बढ़ाया जाए

5. भारतीय रेलवे में लागत को कैसे कम किया जाए

6. भारतीय रेलवे को आधुनिक कैसे बनाया जाए

7. रेलवे में माल ढुलाई को कैसे लोकप्रिय बनाया जाए

8. रेलवे में जरुरत में नई चीजों को अपनाने क्या कल्चर कैसे विकसित किया जाए

भारतीय रेलवे के सुधार के लिए रेलवे शिविर को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूरजकुंड में होने वाले रेलवे के इस आयोजन में तकरीबन 1000 लोग भाग लेंगे. इनमें सभी रेलवे जोन के जनरल मैनेजर सभी मंडलों के डीआरएम सभी रेलवे पीएसयू के आला अफसर रेलवे कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी होंगे. रेल शिविर में ऐसे रेल कर्मचारियों को भी बुलाया जाएगा जिनके आइडिया को प्रधानमंत्री के सामने विचार विमर्श के लिए पेश किया जाएगा. खास बात यह है कि इस आयोजन में पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों से रेलवे के आला अफसरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी प्रधानमंत्री से इंटरेक्ट करने का मौका मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement