Advertisement

हमले के बाद किया राजनाथ को फोन लेकिन नहीं हुआ संपर्क: स्वामी अग्निवेश

स्वामी अग्निवेश ने बताया, 'मैं देश के आदिवासियों के मुद्दे पर बात करने गया था झारखंड गया था और सरकार को मेरे इस कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई थी.

स्वामी अग्निवेश स्वामी अग्निवेश
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

पिछले दिनों झारखंड के पाकुड़ जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश की पिटाई कर दी थी. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन और काला झंडा दिखाते हुए ना केवल उनके साथ धक्का-मुक्की की बल्कि उनकी पिटाई करते हुए उनके कपड़े तक फाड़ डाले थे और नीचे धकेल कर उनकी पगड़ी भी खोल दी गई थी.

Advertisement

इसके बाद पहली बार 'आजतक' से बात करते हुए उन्हें बताया कि वो नहीं जानते कि उनके साथ क्यों मारपीट की गई. स्वामी अग्निवेश ने बताया, 'मैं देश के आदिवासियों के मुद्दे पर बात करने झारखंड गया था और सरकार को इस कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई थी. मेरे वहां पहुंचने पर पत्रकारों ने मुझे बताया कि बाहर बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.' उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से बाहर निकलते ही भीड़ ने अचानक उनपर हमला कर दिया.

मुझे गंदी गालियां दे रहे थे लोग

स्वामी अग्निवेश ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर उनसे वजह पूछता रहा लेकिन वो मुझे सुनने के लिए तैयार नहीं थे. वो मुझे गंदी- गंदी गालियां दे रहे थे और मेरी बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे. कुछ देर के लिए मुझे लगा कि मुझे मार दिया जाएगा और मैं अब नहीं बचूंगा. वो भीड़ मेरी जान लेने के लिए तैयार थी. उन्होंने बताया कि उन्हें यह तक नहीं पता कि लोग किस मुद्दे पर उनका विरोध कर रहे थे. साथ ही उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों को भी मरते हुए देख रहा हूं, उनके प्रति मेरे दिल में तकलीफ है. मैं हिंसा का विरोध करता हूं.

Advertisement

राजनाथ सिंह से नहीं हुआ संपर्क

उन्होंने कहा कि मुझपर हमला होने के बाद मैंने सबसे पहले राजनाथ सिंह से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ क्योंकि मैं उन्हें अपने भाई की तरह जानता हूं और उनसे उम्मीद करता हूं कि वह आगे बढ़कर ऐसी चीजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. स्वामी अग्निवेश की पिटाई पर खेद जताने वाले जयंत सिन्हा पर उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के इकलौते नेता हैं जिन्होंने इसक घटना की निंदा की और खेद प्रकट किया.

झारखंड के मंत्री सीपी सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि मैंने उनका वह बयान सुना था जिसमें वो कह रहे हैं कि मैंने खुदपर वो हमला करवाया था. मैं नहीं जानता किस प्रामाणिकता से वह ऐसी बातें कह रहे हैं कि मैंने खुद मरने के लिए अपने आप को पेश किया.

अग्निवेश पर हमले के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करे झारखंड सरकार: उमा भारती

केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता उमा भारती ने गुरुवार को झारखंड सरकार से अनुरोध किया कि स्वामी अग्निवेश पर हमले के लिये जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने ट्वीट किया,‘मैं 17 जुलाई को स्वामी अग्निवेश पर हुये हमले की निंदा करती हूं. वैचारिक सहिष्णुता भारत की मजबूती है. किसी नजरिये का जवाब दूसरे नजरिये से दिया जा सकता है, हथियारों से नहीं.’

Advertisement

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन इस मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement