Advertisement

ISIS मॉड्यूल: तमिलनाडु में NIA की छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने आज तमिलनाडु में आईएसआईएस मॉड्यूल को लेकर छापेमारी की. ट्रूची, नागपट्टिनम, कलापट्टिनम, कोयंबटूर समेत 6 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एनआईए को कई अहम दस्तावेज मिले.

NIA का बड़ा भंडाफोड़ (तस्वीर-IANS) NIA का बड़ा भंडाफोड़ (तस्वीर-IANS)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

  • NIA ने की तमिलनाडु में कई ठिकानों पर छापेमारी
  • कई अहम दस्तावेज बरामद, लैपटॉप और पेनड्राइव शामिल

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने आज तमिलनाडु में आईएसआईएस मॉड्यूल को लेकर छापेमारी की. त्रिची, नागपट्टिनम, कलापट्टिनम, कोयंबटूर समेत 6 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एनआईए को कई अहम दस्तावेज मिले. इनमें लैपटॉप और पेन ड्राइव शामिल है. आईएसआईएस मॉड्यूल को लेकर एनआईए ने 2018 में एफआईआर दर्ज की थी. उसी सिलसिले में यह छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

एनआईए ने गुरुवार को तमिलनाडु के छह स्थानों पर हिंदू संगठनों के नेताओं की हत्या के लिए आईएस (इस्लामिक स्टेट) से प्रेरित समूह द्वारा कथित साजिश के संबंध में छापेमारी की.

एनआईए के एक सूत्र ने कहा कि आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी इलायागुड़ी, त्रिची, कयालपट्टिनाम व नागपट्टिनाम में एक-एक और कोवेई में दो स्थानों समेत कुल छह स्थानों पर छापेमारी की.

सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी इस्लामिक स्टेट से प्रेरित समूहों द्वारा हिंदू मक्कल काची के नेता अर्जुन संपत और उनके बेटे ओमकार की हत्या की कथित साजिश की जांच कर रही थी . केंद्रीय जांच एजेंसी को साजिश के बारे में स्थानीय पुलिस ने जुलाई में सतर्क किया था.

कोयंबटूर पुलिस की एक विशेष जांच इकाई ने पिछले साल सितंबर में तमिलनाडु में एक आईएस-प्रेरित इस्लामिक समूह के सात सदस्यों की एक साजिश को नाकाम किया था, जिसमें हिंदू मुन्नानी नेता मूकंबिकाई मणि और शक्ति सेना के नेता अंबु मारी की हत्या की साजिश रची गई थी. तब से एनआईए दक्षिण भारत में काम कर रहा है और जानकारी इकट्ठा कर रहा है.

Advertisement

एनआईए संदिग्ध कट्टरपंथी युवाओं की गतिविधियों पर नजर रख रहा है. एनआईए ने दावा किया है कि उसने देशभर में 2014 के बाद से अब तक 127आईएस समर्थक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 33 लोग सिर्फ तमिलनाडु से हैं.

(IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement