Advertisement

जयललिता अस्पताल में, राज्यपाल से मिले मंत्री, डिप्टी सीएम की चर्चा

राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम, पीडब्ल्यूडी मंत्री ई पलानीस्वामी और मुख्य सचिव पी राममोहन राव ने राज्यपाल विद्यासागर राव से मुलाकात की है. राज्यपाल ने मंत्रियों से सीएम जयललिता की सेहत के बारे में जानकारी ली.

जयललिता जयललिता
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

तमिलनाडु की सीएम जयललिता की सेहत में सुधार की खबरों के बीच राज्य में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. राज्य के दो मंत्रियों और मुख्य सचिव ने शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात की है. सूबे के सियासी हलके में अंतरिम मुख्यमंत्री या डिप्टी सीएम की नियुक्ति को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है.

राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम, पीडब्ल्यूडी मंत्री ई पलानीस्वामी और मुख्य सचिव पी राममोहन राव ने राज्यपाल विद्यासागर राव से मुलाकात की है. राज्यपाल ने मंत्रियों से सीएम जयललिता की सेहत के बारे में जानकारी ली. मीटिंग के दौरान कावेरी मसले पर केंद्र सरकार की कमेटी के दौरे के मद्देनजर भी बातचीत हुई. राज्यपाल ने राज्य सरकार के कामकाज के बारे में भी जानकारी मांगी. दोनों मंत्रियों और मुख्य सचिव ने उन्हें इस बारे में ब्रीफ किया.

Advertisement

कौन बनेगा डिप्टी सीएम?
जयललिता के खराब स्वास्थ्य के चलते सरकार और पार्टी को संभालने के लिए विकल्पों पर भी चर्चा तेज हो गई है. ऐसी अटकलें चल रही हैं कि जबतक जयललिता अस्पताल से बाहर नहीं आती हैं, तब तक सरकार का कामकाज देखने के लिए राज्य में डिप्टी सीएम की निुयक्ति की जा सकती है. एआईएडीएमके में ऐसे पांच नाम हैं, जिनपर अंतरिम मुख्यमंत्री या डिप्टी सीएम के पद के लिए विचार हो सकता है.

पानरुति रामचंद्रन
78 साल के रामचंद्रन ने 2013 में सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था. इन्हें जयललिता के ‘कान’ के रूप में भी जाना जाता है. अपोलो अस्पताल में उन्हें सबसे ज्यादा देखा जा रहा है.

ओ. पनीरसेलवम
पनीरसेल्वम की पहचान जयललिता के ‘भक्त’ के रूप में है. 65 साल के पनीरसेल्वम पहले भी दो बार मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उनके जेल जाने पर सार्वजनिक मंच पर आंसू नहीं रोक पाए थे.

Advertisement

एम. थम्बीदुरई
लोकसभा के उप सभापति की योग्यता पर भी कोई सवाल नहीं उठा सकता. जयललिता की प्रत्येक चुनावी रैली में उनकी मौजूदगी जरूर होती है. 69 साल के थम्बीदुरई को राजनीति का लंबा अनुभव है.

इडापड्डी पलानीस्वामी
पेशे से इंजीनियर पलानीस्वामी सरकार के शक्तिशाली मंत्रियों में से एक हैं. 57 साल के पलानीस्वामी ताकतवर गौंडार समुदाय से ताल्लकु रखते हैं.

मा फोई पांडियाराजन
अन्नाद्रमुक के उभरते सितारे पांडियाराजन मैनेजमेंट सलाहकार रह चुके हैं. 57 साल के पांडियाराजन सदन में अंग्रेजी बोलने वाले चुनिंदा विधायकों में से एक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement