Advertisement

तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- सुशील मोदी की बात का जवाब दें सीएम

तेजस्वी यादव ने कहा है कि सुशील मोदी का यह कहना कि 2013 में बीजेपी का सरकार से हटने के बाद 4 साल यानि 2017 तक बिहार में विकास ठप्प था. यह तथाकथित विकास पुरुष नीतीश जी के गाल पर करारा तमाचा है. हमारे द्वारा दिया गया विश्वास, इज्जत और सम्मान शायद उन्हें पसंद नहीं था.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
सुजीत झा
  • पटना,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

प्रतिपक्ष के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला जारी है इस बार तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के कंधे पर रख कर गोले दागे हैं. सुशील कुमार मोदी का पिछले दिनों बयान आया था कि पिछले चार सालों में बिहार का विकास नही हुआ है. इस दौरान 9 महीने की अवधि छोड दें तो मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार ही थे जिन्होंने अब बीजेपी के गठबंधन की सरकार है. तेजस्वी यादव इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जवाब मांगा है.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा है कि सुशील मोदी का यह कहना कि 2013 में बीजेपी का सरकार से हटने के बाद 4 साल यानि 2017 तक बिहार में विकास ठप्प था. यह तथाकथित विकास पुरुष नीतीश जी के गाल पर करारा तमाचा है. हमारे द्वारा दिया गया विश्वास, इज्जत और सम्मान शायद उन्हें पसंद नहीं था.

तेजस्वी की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा कि विकास नहीं हुआ है, मैंने कहा कि विकास की गति धीमी पड़ गई थी और खासकर उन विभागों की जिन्हें आरजेडी के मंत्री देख रहे थे.

नीतीश कुमार ने साल 2013 से बीजेपी से संबंध तोड़ा था और उसके बाद 2015 के विधानसभा चुनाव के पहले आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर महागठबंधन का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी की करारी हार हूई थी लेकिन बाद में आरजेड़ी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर नीतीश कुमार ने जुलाई 2017 में महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था और अब वो बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार चला रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement