Advertisement

पठानकोट के बाद और रक्षा ठ‍ि‍कानों को निशाना बना सकते हैं पाकिस्तान के आतंकी संगठन

जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन अब भारत के कई दूसरे रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की तैयारी में हैं. एक टॉप इंटेलीजेंस अध‍िकारी ने बताया कि सैन्य ठिकानों को अब भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.

आतंकियों के निशाने पर रक्षा प्रतिष्ठान आतंकियों के निशाने पर रक्षा प्रतिष्ठान
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

पठानकोट एयरबेस अटैक के बाद भले ही पाकिस्तान ने भारत के दबाव में इस हमले के साजिशकर्ताओं की धरपकड़ शुरू कर दी है, लेकिन आतंकी संगठन अभी शांत नहीं बैठने वाले.

सैन्य ठिकाने हाई अलर्ट पर
सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन अब भारत के कई दूसरे रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की तैयारी में हैं. एक टॉप इंटेलीजेंस अध‍िकारी ने बताया कि सैन्य ठिकानों को अब भी हाई अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि इंटेलीजेंस इनपुट के मुताबिक रक्षा प्रतिष्ठान आतंकियों के निशाने पर हैं.

Advertisement

गृह मंत्री ने की मीटिंग
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पठानकोट एयरबेस अटैक को लेकर सोमवार को दिल्ली में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर आंतरिक सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की थी. नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गुप्तचर ब्यूरो तथा रॉ के प्रमुख और अर्द्धसैनिक बलों के महानिदेशकों ने हिस्सा लिया था.

पाकिस्तान में हुई पठानकोट हमले की साजिश
पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद यह साफ हो गया है कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान में तैयार की गई थी. भारत ने आतंक के उन आकाओं की पहचान कर चुका है, जो आतंकियों के हैंडलर थे. उन्हें लगातार निर्देश दे रहे थे. इसमें सबसे प्रमुख नाम मौलाना मसूद अजहर का है. इसके अलावा उसके भाई अब्दुल रउफ असगर, मौलाना अशफाक अहमद, हाफिज अब्दुल शकूर और कासिम जान को भी हैंडलर बताया जा रहा है.

Advertisement

रक्षा मंत्री की चेतावनी
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने किसी मुल्क का नाम लिए बिना दुश्मनों को चेतावनी दे दी है. पर्रिकर ने सोमवार को आर्मी डे सेलिब्रेशन में कहा था, 'यदि कोई आपको नुकसान पहुंचाता है, वह भी वही भाषा समझता है. उसे अपने किए का पता तब तक नहीं चलता, जब तक आप उसे उसी दर्द का अहसास नहीं दिलाते.'


पठानकोट हमला: पाकिस्तान ने नहीं माने भारत के दिए सबूत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement