Advertisement

बाप के साथ जेल में रहकर बेटे ने पास की IIT की परीक्षा

जेल जहां आकर अक्सर रास्ते बंद हो जाते हैं, जिंदगी रुक जाती हैस सपने बिखर जाते हैं. उस जेल में एक छात्र ने तैयारी कर आईआईटी की मंजिल पाई है.

जेल की कोठरी में ही पढ़ाई करता था पीयूष जेल की कोठरी में ही पढ़ाई करता था पीयूष
अमित कुमार दुबे/शरत कुमार
  • कोटा,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

जेल जहां आकर अक्सर रास्ते बंद हो जाते हैं, जिंदगी रुक जाती हैस सपने बिखर जाते हैं. उस जेल में एक छात्र ने तैयारी कर आईआईटी की मंजिल पाई है. पिता को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. बेटा अपने पिता के साथ कोटा सेंट्रल जेल की खुली जेल में रहकर आईआईटी की तैयारी की और अब आईआईटी में उसका चयन भी हो गया है.

Advertisement

बेटे की कामयाबी से पिता गदगद
बेटे पीयूष के लिए खुली जेल में समस्याएं और कठिनाइयां अपने सजायाफ्ता कैदी पिता से कम नहीं थी, लेकिन जुनून था जिसके आगे हर कठिनाई और हर परेशानी हार गई. पिता की जिद थी कि मेरे बेटे की पहचान कैदी के बेटे की नहीं होगी और बेटे ने अपने पिता का सपना पूरा किया. पीयूष की उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उसने पिता के साथ जेल की 8 फीट लंबे-चौड़े कमरे में रहकर ही पढ़ाई की. बेटे की पढ़ाई में कोई कमी न रह जाए इसलिए पिता जेल में दिनभर मजदूरी करता था और शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक कोठरी के बाहर ही बैठा रहता था ताकि कमरे में बेटा सुकून से आईआईटी की तैयारी कर पाए. रिजल्ट आया तो बेटे की 453वीं रैंक आई.

Advertisement

हत्या के आरोप में पिता को सजा
चेचट के डांकिया गांव के निवासी फूलचंद मीणा सरकारी टीचर थे. 2001 में हत्या के मामले में फूलचंद, उनके भाई और 3 भांजे को आरोपी बनाया गया. फूलचंद सहित 5 लोगों को 2007 में आजीवन कारावास की सजा हो गई. जेल में फूलचंद से जब भी उनकी पत्नी मिलने आती वो उससे बेटे पीयूष की पढ़ाई पर ध्यान देने को बात कहते. इस दौरान अच्छे व्यवहार के चलते फूलचंद को कोटा की खुली जेल में रखा गया. इसके बाद उन्होंने पत्नी और बेटे को अपने पास ही बुला लिया. पढ़ाई में पैसे की कमी आए इसलिए फूलचंद ने जेल में ही मजदूरी करनी शुरू कर दी.

जेल की कोठरी में ही पढ़ाई करता था पीयूष
कोटा के बड़े कोचिंग में पढ़ाने लायक पैसे नहीं थे. लेकिन मजदूरी के पैसे से ही एक ट्यूशन जरूर करा दिया. पीयूष ने जेल की कोठरी में ही रहकर सालभर पढ़ाई की और पहली बार में ही सफलता हासिल की. फूलचंद कहते हैं, 'सालों बाद अब मैं अपने छोटे से कमरे में सो रहा हूं, क्योंकि बेटा अब कमरे में तैयारी नहीं करता. भगवान भी अजीब रंग दिखाता है. सालों पहले सबकुछ छीन लिया था और अब लगता है कि जो कभी नहीं सोचा था वो सब मिल गया'.

Advertisement

जेल प्रशासन का भी मिला सहयोग
पीयूष का कहना है कि पिता से ही इंजीनियरिंग की तैयारी करने का हौसला मिला. जेल में पिता जी ने केवल पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी, पढ़ाई के चलते पीयूष सालभर तक किसी रिश्तेदार के यहां नहीं गया. जेल प्रशासन भी पीयूष की तारीफ करते नहीं थक रहा है. कोटा सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट शंकर सिंह का कहना है कि जेल में अच्छे व्यवहार की वजह से हमने इसके पिता को खुली जेल में रखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement