
उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट पर तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) के एक डेलीगेशन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. टीएमसी डेलीगेशन उत्तर प्रदेश में भड़की हिंसा में मारे गए प्रदर्शनकारियों के परिवार से मिलने जा रहा था, लेकिन दल को पहले ही एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया.
टीएमसी नेताओं का यह डेलीगेशन दोपहर के समय लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था. टीएमसी से राज्यसभा सांसद एमडी नदीमुल हक भी इस डेलीगेशन में शामिल थे. हक ने कहा है कि हमें लखनऊ एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया. जैसे ही हम एयरक्राफ्ट से उतरे, पुलिस ने हमें घेर लिया.
हक ने कहा पुलिसकर्मियों ने हमें हिरासत में ले लिया. गौरतलब है कि नागरिकता कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई जगह हिंसक झड़पों के मामले सामने आए हैं. सीएए के खिलाफ आंदोलन के दौरान हुई हिंसक झड़प की घटनाओं में सूबे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि रविवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हिंसक झड़प में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की. इससे पहले डीजीपी ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए 15 लोगों की मौत की पुष्टि की थी. सिंह ने यह भी कहा था कि इस दौरान हुए नुकसान की भरपाई शुरू कर दी गई है. यूपी के डीजीपी ने कहा कि उपद्रवी अगर जुर्माना नहीं भरते हैं तो उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी.