Advertisement

जारी है कोहरे का कहर, 67 ट्रेनें और कई फ्लाइट्स लेट

कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम है. राजधानी दिल्ली से चलने वाली 67 ट्रेनें कोहरे की वजह से देर से चल रही हैं, वहीं 30 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. जबकि दो गाड़ियों को रद्द भी किया गया.

कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट
सना जैदी
  • इस्लामाबाद,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में कोहरे का कहर कई दिनों से लगातार जारी है. कोहरे की वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. कोहरे से जहां एक तरफ ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है वहीं उड़ानों पर भी असर पड़ा है.

कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम है. राजधानी दिल्ली से चलने वाली 67 ट्रेनें कोहरे की वजह से देर से चल रही हैं, वहीं 30 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. जबकि दो गाड़ियों को रद्द भी किया गया.

Advertisement

कोहरे की वजह से राजधानी दिल्ली में 9 अन्तरराष्ट्रीय और 15 घरेलू फ्लाइट्स लेट हैं.

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में कोहरे के घना होने के पीछे यहां पर बना एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बताया जा रहा है और इसी के साथ बंगाल की खाड़ी में बना एक डिप्रेशन इस पूरे इलाकों में नम हवाओं की आमद बनाए हुए है. इन सबके चलते उत्तर प्रदेश के ऊपर छाया कोहरा 10 दिसंबर तक इसी तरह से घना बने रहने की पूरी संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement