
पिछले कुछ दिनों से चल रहे दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर मामले में अब उमर खालिद ने पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग पर निशाना साधा है. जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद ने मंगलवार देर शाम अपने फेसबुक पर पोस्ट के जरिये लिखा कि वीरेंद्र सहवाग बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर इंडिया यानी बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं ना कि भारत का.
उमर खालिद ने लिखा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के जो छात्र, शिक्षक प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे हैं, वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. खालिद ने लिखा कि वह एक नये भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसकी कल्पना समानता, न्याय और आजादी है.