Advertisement

उमर खालिद का वीरू पर वार, तुम देश के लिए नहीं BCCI के लिए खेलते थे

उमर खालिद ने लिखा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के जो छात्र, शिक्षक प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे हैं, वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. खालिद ने लिखा कि वह एक नये भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसकी कल्पना समानता, न्याय और आजादी है.

वीरू को खालिद का जवाब वीरू को खालिद का जवाब
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

पिछले कुछ दिनों से चल रहे दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर मामले में अब उमर खालिद ने पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग पर निशाना साधा है. जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद ने मंगलवार देर शाम अपने फेसबुक पर पोस्ट के जरिये लिखा कि वीरेंद्र सहवाग बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर इंडिया यानी बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं ना कि भारत का.

Advertisement

उमर खालिद ने लिखा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के जो छात्र, शिक्षक प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे हैं, वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. खालिद ने लिखा कि वह एक नये भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसकी कल्पना समानता, न्याय और आजादी है.

क्या कहा था सहवाग ने?
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हुए गुरमेहर कौर के द्वारा चलाये गए कैंपेन का जवाब देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया था, सहवाग ने लिखा कि था मैंने दो तिहरे शतक नहीं जड़े थे, मेरे बैट ने जड़े थे. (हालांकि सहवाग ने बाद में सफाई भी दी )
सहवाग को गुरमेहर ने दिया था जवाब
सोमवार को वीरेंद्र सहवाग को जवाब देते हुए गुरमेहर ने कहा था- जिन लोगों के लिए हम मैच में चिल्लाते हैं और वे आपको ट्रोल करते हैं. मेरा दिल टूट गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement