Advertisement

सपा नेता ने सहवाग को कहा 'चाटुकार और भांड', बबीता के लिए बोले- ये कौन?

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को गुरमेहर से और देश से माफी मांगने को कहा. इतना ही नहीं नरेश अग्रवाल ने वीरेंद्र सहवाग और अन्य खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, बबीता फोगट पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं.

नरेश अग्रवाल नरेश अग्रवाल
सुप्रिया भारद्वाज
  • लखनऊ,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को गुरमेहर से और देश से माफी मांगने को कहा है. इतना ही नहीं नरेश अग्रवाल ने वीरेंद्र सहवाग और अन्य खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, बबीता फोगट पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की हैं.

उन्होंने कहा, 'देश में चाटुकारिता करने वालों की कमी नहीं है. यह चाटुकार और भांड खड़े हो जाते हैं. यह कभी देशभक्त नहीं हो सकते हैं और कभी देश के पक्ष में नहीं बोल सकते. इन सब को हम को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.'

Advertisement

आपको बता दें कि गुरमेहर कौर कि ट्वीट पर क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने तंज कसा था (हालांकि सहवाग ने बाद में सफाई भी दी ). वीरेंद्र सहवाग के उसी ट्वीट पर नरेश वर्मा ने उन्हें चाटूकार कहा.

अग्रवाल ने कहा कि ये चाटुकारिता की अंतिम पराकाष्ठा है. सहवाग जैसे लोगों से हमें यह उम्मीद नहीं थी. हम भी इनके प्रशंसक हैं लेकिन क्रिकेट के बाद उनका यह स्तर आ जाएगा तो फिर आलोचना भी उनको सुननी पड़ेगी. उन्होंने कहीं ना कहीं अपना स्तर नीचे गिरा दिया है.

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने योगेश्वर दत्त और बबीता फोगट पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कीं. उन्होंने कहा, वैसे तो इन लोगों का कोई नाम भी नहीं जनता. यह अपने-अपने क्षेत्र में खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन कौन योगेश्वर दत्त... कौन बबीता? किसी को नहीं मालूम है तो इन सब लोगों पर ज्यादा कमेंट क्या किया जाए. लेकिन सहवाग जैसे लोगों को जरूर माफी मांगना चाहिए उनको देश से माफी मांगनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement