Advertisement

माल्या भारत लौटने को तैयार नहीं, लंदन में दिखे रिलैक्स मूड में

भगोड़ा करार दिए गए बिजनेसमैन विजय माल्या भारत लौटन को तैयार नहीं हैं. माल्या ने न्यूज एजेंसी रायटर्स से एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ब्रिटेन में रहकर वो जांच में शामिल होना चाहते हैं,

माल्या ने लंदन को बताया अपना घर माल्या ने लंदन को बताया अपना घर
अमित कुमार दुबे
  • लंदन,
  • 09 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

भगोड़ा करार दिए गए बिजनेसमैन विजय माल्या भारत लौटन को तैयार नहीं हैं. माल्या ने न्यूज एजेंसी रायटर्स से एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ब्रिटेन में रहकर वो जांच में शामिल होना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में रहकर सुनवाई क्यों नहीं हो सकती, जांच एजेंसियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जांच में उन्हें शामिल कर सकती हैं.

पहली बार लंदन में सार्वजनिक कार्यक्रम नजर आए माल्या
वहीं लंदन शुक्रवार को माल्या लोगों के बीच सार्वजनिक तौर पर नजर आए. माल्या ब्रिटिश फॉर्मूला वन ग्रां प्री से पहले सिल्वर्सटन सर्किट में फ्री प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए. माल्या एफवन रेसिंग टीम फोर्स इंडिया के सीईओ हैं. माल्या निजी तौर पर भले ही मुश्किल समय से गुजर रहे हों लेकिन उनकी टीम इस सत्र में दो बार पोडियम पर जगह बना चुकी है. सर्जियो पेरेज मोनाको और बाकू दोनों रेस में तीसरे स्थान पर रहे.

Advertisement

माल्या ने लंदन को बताया अपना घर
माल्या ने स्वीकार किया कि भारत सरकार के पासपोर्ट रद्द करने से यात्रा नहीं कर पाना 'हताशा भरा' है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड मेरे लिए घर की तरह है. फोर्स इंडिया के संदर्भ में माल्या ने कहा कि उनकी टीम अच्छी स्थिति में है और इस सत्र में उनका लक्ष्य चौथा स्थान होगा. फोर्स इंडिया के अभी 59 अंक हैं जबकि विलियम्स 92 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन्स पर 17 भारतीय बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है. उनके खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट भी जारी हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement