Advertisement

असम में गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग के सामने तेंदुए को मारा, पकाकर खा गए

असम के जोरहाट जिले के तिपोखाबी में पशुओं को मारने के लिए ग्रामीणों ने एक तेंदुए की हत्या कर दी. ये तेंदुआ कुछ दिन पहले पास के मारनगोली जंगल से तिपोखाबी गांव में आ गया था.

दोषी को हो सकती है सात साल की जेल दोषी को हो सकती है सात साल की जेल
लव रघुवंशी/मनोज्ञा लोइवाल
  • जोरहाट, असम,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

असम के जोरहाट जिले के तिपोखाबी में पशुओं को मारने के लिए ग्रामीणों ने एक तेंदुए की हत्या कर दी. ये तेंदुआ कुछ दिन पहले पास के मारनगोली जंगल से तिपोखाबी गांव में आ गया था.

ग्रामीणों ने इसको लेकर वन विभाग में शिकायत भी की, लेकिन उनके द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया. बाद में उन्होंने उसे मारने का निश्चय किया. पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों के सामने तेंदुए को टुकड़ों में काट दिया.

Advertisement

मांस पकाया और खा गए
इतना ही नहीं बाद में उसके मांस को पकाया गया और लोगों ने उसे खाया भी. और इसके साथ ही जानवर के सारे निशान वहां से मिटा दिए गए.

दोषी को हो सकती है सात साल की जेल
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अनुसार दोषी को सात साल की जेल की सजा दी जा सकती है. दिलचस्प बात यह है अब तक अधिकारियों ने किसी भी अभियुक्त के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है. कुल जनसंख्या के 70 फीसदी तेंदुए भारत में पाए जाते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उनकी संख्या कम हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement