विल्लुपुरम खुदकुशी केसः पोस्टमार्टम चेन्नई में कराने की मांग लेकर मद्रास HC पहुंचे अभिभावक

हैदराबाद में दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि विल्लुपुरम में एक मेडिकल कॉलेज की तीन छात्राओं के सुसाइड के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. यहां कॉलेज को सील करके चेयरमैन से पूछताछ की जा रही है. एक छात्रा के अभिभावकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement
मद्रास हाईकोट पहुंचे छात्रा के अभिभावक मद्रास हाईकोट पहुंचे छात्रा के अभिभावक
मोनिका शर्मा
  • चेन्नई,
  • 25 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

तमिलनाडु के विल्लुपुरम में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की तीन छात्राओं के कथित तौर पर खुदकुशी करने के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. एक छात्राओं के अभिभावकों ने पोस्टमार्टम चेन्नई में कराने की मांग करते हुए मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कलेक्टर ने अभिभावकों की इस मांग को ठुकरा दिया था, जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया है.

Advertisement

अभिभावकों का आरोप है कि ये हत्या का मामला है और वो निष्पक्ष जांच के लिए पोस्टमार्टम चेन्नई में कराना चाहते हैं.

कॉलेज चेयरमैन से पूछताछ
मामले के तूल पकड़ने के बाद जिला प्रशासन ने फिलहाल कॉलेज को सील कर दिया है. पुलिस ने कॉलेज के चेयरमैन वासुकी सुब्रमण्यम और उनके बेटे सुखी वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.

पहली बार नहीं खुदकुशी के मामले
तीन छात्राओं की खुदकुशी ये मामला पहला नहीं है. जानकारी मिली है कि इस कॉलेज के कुछ छात्र पहले भी खुदकुशी कर चुके हैं.

अभिभावकों का आरोप
छात्राओं के अभिभावकों का आरोप है कि उनकी बेटियों को प्रताड़ित किया जाता था और उनसे टॉयलेट भी साफ कराए जाते थे. एक छात्रा के पिता ने रविवार को कहा था कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है. साथ ही उन्होंने पोस्टमार्टम विल्लुपुरम में कराने की बजाए चेन्नई में कराने की मांग की थी. छात्रा के पिता ने कॉलेज के सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि वह तीनों छात्राओं के समर्थन में खड़े हों.

Advertisement

सुसाइड नोट बरामद
कुंए से शनिवार को छात्राओं के शव बरामद होने के बाद पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट भी लगा है, जिसमें उन्होंने अपने इस कदम के लिए कॉलेज प्रशासन और इसके चेयरपर्सन को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने फिलहाल किसी को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन पूछताछ और जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement