Advertisement

वीके सिंह बोले- वन रैंक वन पेंशन पर राजनीति करने का कांग्रेस को नहीं अधिकार

दिल्ली के जंतर-मंतर पर वन रैंक वन पेंशन को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल की आत्महत्या के मामले में सिसायत तेज हो गई है. 'आज तक' के साथ खास बातचीत में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हालांकि दूसरी तरफ सैनिक लीग के पूर्व अध्यक्ष मेजर जनरल सतवीर सिंह ने कहा कि राहुल और 'आप' जो कर रहे हैं, वो ठीक है.

वीके सिंह ने कहा इस मामले पर कांग्रेस को राजनीति करने का हक नहीं वीके सिंह ने कहा इस मामले पर कांग्रेस को राजनीति करने का हक नहीं
मोनिका शर्मा/मंजीत नेगी/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

दिल्ली के जंतर-मंतर पर वन रैंक वन पेंशन को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल की आत्महत्या के मामले में सिसायत तेज हो गई है. मृतक के परिजनों से मिलने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया गया. 'आज तक' के साथ खास बातचीत में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हालांकि दूसरी तरफ सैनिक लीग के पूर्व अध्यक्ष मेजर जनरल सतवीर सिंह ने कहा कि राहुल और 'आप' जो कर रहे हैं, वो ठीक है.

Advertisement

OROP पर 90 फीसदी हो चुका है काम
उन्होंने कहा कि वो मृतक के परिवार को प्रति संवेदना प्रकट करते हैं लेकिन खुदकुशी के इस मामले पर राजनीति करना ठीक नहीं है. सिंह ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन पर अधिकांश काम हो चुका हैं. उन्होंने कहा, 'ऑफिसर लेवल पर 90 फीसदी काम किया जा चुका है. जवानों के मामले में काम होना बाकी है. कमिशन इस पर काम कर रहा है.'

पिछली सरकार की गलतियों की वजह से हुआ ये
वीके सिंह ने सीधे राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पिछली सरकार की गलतियों की वजह से मौजूदा हालात बने हैं. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी को पता होना चाहिए आज जो कुछ भी वन रैंक वन पेंशन पर हो रहा है, वो 40 साल जो इस पर कुंडली मार के बैठे रहे, उनकी वजह से हो रहा है.'

Advertisement

बेवजगह न हो राजनीति
पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने कहा कि इस मामले पर बेवजह राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'इस पर जबरदस्ती राजनीति नहीं करनी चाहिए. खासकर कांग्रेस को इस पर राजनीति करने का कोई अधिकार नहीं है.'

लालू का निशाना पीएम मोदी पर
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो कम से कम फौजियों के साथ झूठे वादे न करें. उन्होंने ट्वीट किया, 'मोदी जी, जुमलों व संकीर्ण राजनीति का प्रयोग कम से कम सेना और फौजियों पर तो मत करो. फौजी दुश्मनों से लड़ने के लिए है,आपके झूठे वादों से नहीं.'

धरने पर कभी नहीं आए थे ग्रेवाल
सैनिक लीग के पूर्व अध्यक्ष मेजर जनरल सतवीर सिंह ने कहा मृतक राम किशन ग्रेवाल ने जंतर मंतर पर चल रहे धरने में हिस्सा नहीं लिया था. उन्होंने कहा कि वो ग्रेवाल जंतर-मंतर पर कभी नहीं आए. सतवीर सिंह ने कहा कि मीडिया में आई खबरों से पता चला है कि उन्होंने ओआरओपी को लेकर रक्षा मंत्री को चिट्ठी लिखी थी.

राहुल और 'आप' का राजनीति करना सही
सतवीर सिंह ने राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी की तरफ से की जा रही राजनीति को सही ठहराया. उन्होंने कहा, 'इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी जो राजनीति कर रही है वो सही है. लांसनायक हेमराज का गला काटे जाने के वक्त बीजेपी की सुषमा स्वराज ने भी ऐसा ही किया था. मोदी सरकार को सोचना चाहिए कि जवान ऐसा कर रहे हैं. ओआरओपी को लेकर सरकार हमारी मांगे क्यों नहीं मान रही है.'

Advertisement

मौत होने के इंतजार में रहते हैं राहुल और केजरीवाल
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल दोनों ही मौत पर राजनीति करते हैं. ये दोनों इस बात के इंतजार में रहते हैं कि कहां मौत हो और वो उस पर राजनीति करें. मैं इन दोनों से अपील करूंगी कि राजनीति न करें.'

पार्ट टाइम पॉलिटिक्स करते हैं राहुल
राहुंल गांधी पार्ट टाइम पॉलिटिक्स करते हैं. खुद सरकार में रहते हुए तो वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं की. हमारी सरकार ने OROP लागू किया है, तो उस पर राजनीति कर रहे हैं.

अपने विधायकों तक को नहीं संभाल पाते केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल के पास दुनिया की परेशानियों का हल है लेकिन वो विधायकों को नहीं संभाल पा रहे हैं. उनके विधायक महिलाओं को कैसे प्रताड़ित करते हैं, वो उसके बाद सुसाइड तक कर लेती हैं.

हिरासत में लिए गए नेता
आपको बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन के मामले पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल ने बुधवार को सुसाइड कर लिया और वो एक सुसाइड नोट भी छोड़ गए हैं. पूर्व फौजी के परिजनों से मिलने आरएमएल अस्पताल पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अंदर नहीं जाने दिया गया और पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement