Advertisement

गौरी लंकेश की हत्या परशुराम वाघमारे ने की, 5 राज्यों में फैला है नेटवर्क: SIT

पत्रकार और एक्टिविस्ट गौरी लंकेश की हत्या में शामिल गिरोह का नेटवर्क कम से कम पांच राज्यों में फैला है और उसके करीब 60 सदस्य हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज यह जानकारी दी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
दीपक कुमार
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

पत्रकार और एक्टिविस्ट गौरी लंकेश की हत्या में शामिल गिरोह का नेटवर्क कम से कम पांच राज्यों में फैला है और उसके करीब 60 सदस्य हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज यह जानकारी दी. वहीं हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के अधिकारी ने दावा किया कि परशुराम वाघमारे ने घटना को अंजाम दिया था.

परशुराम वाघमारे, गौरी लंकेश की हत्या के संबंध में गिरफ्तार किए गए छह संदिग्धों में से एक है. एसआईटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि गौरी, गोविंद पंसारे और एमएम कलबुर्गी को गोली मारने के लिए एक ही हथियार का इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement

एसआईटी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'वाघमारे ने गौरी को गोली मारी और फरेंसिक जांच से इस की पुष्टि भी हुई है कि गोविंद पंसारे, एमएम कलबुर्गी की हत्या उसी हथियार से की गई.' उन्होंने कहा कि हथियार का अभी पता नहीं लगाया जा सका है. 

फॉरेंसिक जांच से इस बात की पुष्टि तब हुई, जब गोली के पिछले हिस्से पर एक ही तरह का निशान बना हुआ मिला. अधिकारी ने बताया कि दक्षिणपंथी समूहों के लोगों को शामिल कर बनाए गए इस संगठन में 60 सदस्य हैं, जो कम से कम पांच राज्यों में फैले हुए हैं, लेकिन इस संगठन का कोई नाम नहीं है.  अधिकारी ने कहा, 'हमें मालूम हुआ है कि इस गिरोह का मध्य प्रदेश, गुजरात , महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में नेटवर्क है. हम अभी तक उत्तर प्रदेश से उनके ताल्लुक का पता नहीं चला सके हैं. '

Advertisement

उन्होंने कहा कि भले ही इस गिरोह ने महाराष्ट्र के हिंदू जागृति समिति और सनातन संस्था जैसे कट्टरपंथी हिंदुत्ववादी संगठनों के लोगों की भर्ती किया, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि ये संस्थाएं सीधे तौर पर हत्या में शामिल हों. दोनों ही संगठनों ने इन तीनों की हत्या में किसी तरह की भूमिका से इंकार किया है. अधिकारी ने बताया कि सुजीत कुमार उर्फ प्रवीण गिरोह के लिए लोगों की भर्ती करता था और उसी से पूछताछ के दौरान इस नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement