Advertisement

महिला सम्मेलन में बोले मोदी- पुरुष कौन होते हैं आपको ताकतवर बनाने वाले?

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये पहली सरकार है, जिसमें इतनी महिलाएं हैं. उन्होंने सुषमा स्वराज की भी जमकर तारीफ की. पीएम ने कहा, 'हमने बहुत सारे विदेश मंत्री देखे, लेकिन सब जानते हैं कि सुषमा स्वराज ने कितना बेहतरीन काम किया है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महिलाएं खुद सशक्त हैं, पुरुष कौन होते हैं आपको ताकतवर बनाने वाले.

कहा- सुषमा स्वराज ने बेहतरीन काम किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये पहली सरकार है, जिसमें इतनी महिलाएं हैं. उन्होंने सुषमा स्वराज की भी जमकर तारीफ की. पीएम ने कहा, 'हमने बहुत सारे विदेश मंत्री देखे, लेकिन सब जानते हैं कि सुषमा स्वराज ने कितना बेहतरीन काम किया है.'

Advertisement
पीएम की तारीफ पर सुषमा ने कहा, थैंक्यू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने काम की तारीफ किए जाने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद कहा.

बोले- मल्टीटास्किंग में महिलाओं का कोई मुकाबला नहीं
मोदी ने कहा, 'राष्ट्र को सशक्त बनाने में बजट काम नहीं आता. राष्ट्र को सशक्त बनाता है राष्ट्र का जन-जन और नागरिक को सशक्त, चरित्रवान मां बनाती हैं.' उन्होंने कहा कि एक साथ कई काम करने की बात आती है तो मल्टीटास्किंग के मामले में महिलाओं को कोई पीछे नहीं छोड़ सकता.

'

'संसद में सब कुछ जानना जरूरी नहीं'
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये जरूरी नहीं कि संसद में हर कोई सब कुछ जानता हो. सब कुछ तो प्रधानमंत्री भी नहीं जानता. उन्होंने महिला सांसदों से अपील की कि संसद में एक या दो विषय पर जरूर अपनी मास्टरी कायम करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement