Advertisement

दिल्ली-NCR सहित पूरे उत्तर भारत में छाया कोहरा, 20 ट्रेनें लेट

उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे का असर रेल यातायात पर साफ देखा जा सकता है. उत्तर रेलवे के मुताबिक 20 ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो वही 2 ट्रेनों को रेशड्यूल किया गया है. यही नहीं, 15 ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

पर्वतीय इलाकों में हुई बर्फबारी दिल्ली- NCR सहित पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन भरी सर्दी के रूप में महसूस होने लगी है. उत्तराखंड में हाल में हुए हिमपात के बाद मैदानी इलाकों में गलन बढ़ गई है. वहीं कोहरे के चलते ट्रेन यातायात भी प्रभावित हो रहा है.

कोहरे से प्रभावित ट्रेन यातायात

उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे का असर रेल यातायात पर साफ देखा जा सकता है. उत्तर रेलवे के मुताबिक 20 ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो वही 2 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. यही नहीं, 15 ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में भी बढ़ी ठंड

वहीं उत्तर प्रदेश के बलिया में ठंड लगने से दो लोगों की मौत की खबर थी.  मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तरप्रदेश के कई स्थानों में रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. इस समय में गोरखपुर, बरेली, फैजाबाद, लखन तथा झांसी में दिन के तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं, वाराणसी और कानपुर में यह सामान्य से नीचे रहा. लखन, बरेली तथा मुरादाबाद में रात के तापमान में भी खासी गिरावट हुई. पिछले 24 घंटे के दौरान मुरादाबाद राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

एंटी स्मॉग गन लाने की तैयारी में दिल्ली सरकार

वहीं दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर भारत के तकरीबन सभी इलाके वायु प्रदूषण की चपेट में भी हैं. हवा में घुला जहर राजधानी की हवा को दूषित कर चुका है. सरकार की तमाम कोशिशें प्रदूषण को रोकने में फिलहाल नाकाफी लग रही हैं. दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए अब केजरीवाल सरकार पहली बार एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement