Advertisement

दिल्ली में अगले हफ्ते रहेगी बादलों की आवाजाही, अच्छी बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग का कहना है कि ऐसा इसलिए होगा क्योंकि मौजूदा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पीछे एक दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस 19 मई से दस्तक देने जा रहा है. जैसे ही यह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत में पहुंचेगा उसी वक्त अरब सागर से आ रही हवा इस वेदर सिस्टम से टकराएगी जिससे मैदानी इलाकों के ऊपर घने बादल छा जाएंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में 20 मई से लेकर 22 मई तक घने बादलों की आवाजाही रहेगी और इस वजह से पंजाब, हरियाणा दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में ज्यादातर जगहों पर बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग का कहना है कि ऐसा इसलिए होगा क्योंकि मौजूदा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पीछे एक दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस 19 मई से दस्तक देने जा रहा है. जैसे ही यह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत में पहुंचेगा उसी वक्त अरब सागर से आ रही हवा इस वेदर सिस्टम से टकराएगी जिससे मैदानी इलाकों के ऊपर घने बादल छा जाएंगे.

Advertisement

मौसम विभाग के डायरेक्टर चरण सिंह के मुताबिक पिछले 24 से 48 घंटों में उत्तर भारत के बड़े हिस्से में मौसम बदल चुका है. हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बादलों की आवाजाही के बीच तापमान गिर चुके हैं और ज्यादातर जगहों से हीट वेव छूमंतर हो चुकी है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे में कई जगहों पर धूल भरी हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई है. इस वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में गिरावट का दौर आगे भी जारी रहेगा और ऐसी संभावना है कि 20 तारीख से लेकर 22 तारीख तक कई जगहों पर तापमान सामान्य के मुकाबले 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे चले जाएं. इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Advertisement

उत्तर भारत के मौसम पर पैनी नजर रखने वाले मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मौजूदा दौर अगले हफ्ते तक जारी रहेगा. 19 मई से एक दूसरे वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगेगा. इस वेदर सिस्टम की वजह से ऐसी संभावना है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगह मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाए. ऐसी उम्मीद है कि 21 मई को दिल्ली और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement