Advertisement

बंगाल: डॉक्टर ने डेंगू पर ममता सरकार की आलोचना की तो मिली ये सजा...

डॉक्टर चौधरी का यह भी आरोप है कि बरसात के जिला अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में डेंगू के मरीज आ रहे हैं और काफी संख्या में मरीजों की मौत भी हो रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
आशुतोष कुमार मौर्य
  • कोलकाता,
  • 11 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के एक डॉक्टर को ममता बनर्जी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आलोचना करना भारी पड़ गया और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.

नॉर्थ 24 परगना के बरसात में स्थित जिला अस्पताल के सीनियर डॉक्टर अरुणाचल दत्ता चौधरी ने सोशल मीडिया पर डेंगू की भीषण हो चली समस्या को लेकर सरकार की लापरवाही की आलोचना की है. सीनियर डॉक्टर चौधरी ने सोशल मीडिया पर डेंगू से निपटने में नाकामी को लेकर सरकार की जमकर आलोचना की है.

Advertisement

डॉक्टर चौधरी का यह भी आरोप है कि बरसात के जिला अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में डेंगू के मरीज आ रहे हैं और काफी संख्या में मरीजों की मौत भी हो रही है. वहीं डॉक्टरों से कहा जा रहा है डेंगू मरीजों की मौत के कारण के रूप में डेंगू की जगह दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं दर्शायी जाएं, ताकि ममता सरकार डेंगू के कारण मरने वाले लोगों की संख्या कम कर दर्शा सके.

बंगाल के चिकित्सा विभाग ने डॉक्टर चौधरी के व्यवहार को अस्पताल के लिए 'गैर प्रतिनिधत्व कारी और अपमानजनक' करार देते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement