Advertisement

सिलीगुड़ीः शहीद को दी सलामी, स्मारक का किया लोकार्पण, ऐसे मनाया गणतंत्र दिवस

नम आंखों से लोगों ने शहीद दिनेश गिरी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिजनों को सम्मानित किया गया. बीएसएफ के बैंड ने भी अपनी धुन बजा शहीद को नमन किया.

नम आंखों से लोगों ने शहीद दिनेश गिरी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए नम आंखों से लोगों ने शहीद दिनेश गिरी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
aajtak.in
  • सिलीगुड़ी,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

  • 2016 में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे दिनेश गिरी
  • शहीद की पत्नी को स्मारक निर्माण के लिए करनी पड़ी मशक्कत

नॉर्थ ईस्ट का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले सिलीगुड़ी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के शहीद जवान की याद में बने स्मारक का लोकार्पण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर नम आंखों से लोगों ने शहीद दिनेश गिरी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया. बीएसएफ के बैंड ने भी अपनी धुन बजा शहीद को नमन किया.

Advertisement

बताया जाता है कि बीएसफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात रहे दिनेश गिरी जम्मू कश्मीर के बिजबेहरा में तैनात थे. जम्मू से श्रीनगर जा रहे बीएसएफ के 23 वाहनों पर साल 2016 में पहले से घात लगाए आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों से लोहा लेते हुए तीन जवान शहीद हो गए थे. दिनेश की शहादत के बाद शहीद की पत्नी को अपने पति की याद में स्मारक बनवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

यह भी पढ़ें- राजपथ पर दिखी बुलंद भारत की तस्वीर, सेना ने दिखाया शौर्य और स्वाभिमान

शहीद की पत्नी के सपने को साकार करने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया 'हमारा देश, हमारे जवान' नामक संगठन ने. यूनिक फाउंडेशन ट्रस्ट की सहायता से शहीद स्मारक का निर्माण कराया गया, जिसका गणतंत्र दिवस के दिन बीएसएफ के कमांडेट एमपी सिंह समेत अधिकारियों और जवानों की मौजूदगी में बीएसएफ बैंड की धुन के बीच 'हमारा देश, हमारे जवान' संगठन की सचिव भावना शर्मा ने लोकार्पण किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जानिए वॉर मेमोरियल के बारे में सबकुछ, जहां PM ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

शहीद दिनेश की शहादत को याद करते हुए भावना शर्मा ने कहा कि हमारे वीर जवानों की वजह से हम देशवासी अपने घरों में सुरक्षित हैं. इस अवसर पर बीएसएफ के जवानों ने भी अपने शहीद साथी की शहादत को नमन किया और सलामी दी.

(जयदीप बाग का इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement