Advertisement

गुरुग्राम: गनर ने जज की पत्नी-बेटे को मारी गोली, बोला- ये शैतान और उसकी मां है

गुरुग्राम में पुलिस कांस्टेबल ने जज की पत्नी और बेटे को गोली मार दी. घायल मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मौके पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस
अजीत तिवारी/अरविंद ओझा
  • गुरुग्राम,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

गुरुग्राम में एक जज (अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश) की पत्नी और बेटे को बीच बाजार गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शनिवार की दोपहर गुरुग्राम के सेक्टर-51 स्थित मार्केट के सामने एक व्यक्ति ने जज के बेटे और पत्नी पर गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को हमले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने दोनों को अस्पताल भेजा. खून से लथपथ मां-बेटे को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा में तैनात गनर ने ही जज की पत्नी और बेटे को गोली मारी है. हमलावर का नाम महिपाल है और वो एक पुलिस कांस्टेबल है.

मौके पर क्या हुआ...?

हमलावर कांस्टेबल ने मां-बेटे को गोली मारी और फिर उन्हें कार में डालकर ले जाना चाहा. कार में ले जाने में असफल रहने पर महिपाल मां-बेटे को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद महिपाल सदर थाने पहुंचा और वहां भी उसने फायरिंग की और भाग निकला.

इस बीच पुलिसकर्मियों ने उसे फरिदाबाद से धर दबोचा. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक महिपाल ने गोली बरसाते हुए वहां मौजूद लोगों से यह भी कहा कि ये शैतान (जज का बेटा) है ये शैतान (जज की पत्नी) की मां है.

Advertisement

पुलिस से पूछताछ में महिपाल ने बताया कि घटना के बाद महिपाल ने खुद जज को फोन कर कहा कि मैंने आपकी पत्नी (रेनू) और बेटे (ध्रुव) को गोली मार दी है. इसके बाद उसने अपनी मां समेत कई लोगों को भी फोन किया.

महिपाल महेंद्रगढ़ के नांगल जाट का रहने वाला है और उनकी पत्नी टीचर है. महिपाल के 2 बच्चे हैं, एक 7 साल का और एक 3 साल का. महिपाल ने 2007 में हरियाणा पुलिस ज्वाइन किया था.

हरियाणा पुलिस ने महिपाल को गिरफ्तार कर लिया है. महिपाल से जज की पत्नी और बेटे पर हमला क्यों किया इस बात का पता नहीं चल पाया है, पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement