Advertisement

फेस ऑफ द ईयर 2017: अमित शाह या राहुल गांधी?

गुजरात से आए अमित शाह पार्टी अध्यक्ष के रूप में जब 2017 का चुनाव लड़ने यूपी की जमीन पर उतरे तो उन्होंने बीजेपी का कायाकल्प कर दिया.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

कहते हैं जब तक लक्ष्य निर्धारित नहीं होता, तब तक मंज़िल नहीं मिलती. शायद यही वजह है कि देश की मौजूदा राजनीती के सबसे बड़े चाणक्य कहे जाने वाले भारतीय  जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हमेशा चुनावी मिशन में दिखाई  देते हैं. यूं तो सभी राजनीतिक दल और उनके नेता भरपूर रणनीति के साथ चुनावी समर में जाते हैं, लेकिन सिकंदर जीतने वाला ही कहलाता है.

Advertisement

साल 2017 देश की चुनावी राजनीती के लिहाज़ से बेहद खास रहा. देश को नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति मिले, उत्तर प्रदेश समेत कुल 7 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए. कई सूबों में स्थानीय चुनाव भी संपन्न हुए.

दिसंबर जाते-जाते देश की 132 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी की कमान 47 वर्षीय राहुल गांधी को सौंप दी गई. राहुल की ताजपोशी के कुछ घंटों बाद ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को पराजय का मुंह देखना पड़ा. इस तरह अमित शाह के सिर जीत का एक और सेहरा बंध गया और राहुल को सिंहासन मिलने का रंग फीका पड़ गया.

2017 के सबसे बड़े सियासी चेहरे के रूप में अमित शाह और राहुल में किसने अपना प्रभाव छोड़ा, इसके लिए साल के बड़े सियासी पर्वों का आंकलन जरूरी है, जिनकी शुरुआत फरवरी-मार्च में हुई. साल की पहली तिमाही में देश के राजनीतिक आंकड़ों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव हुए. यूपी और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला. राजनीतिक रूप से देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के नतीजों ने सबको चौंका दिया. पार्टी ने अपने दम पर 403 सीटों विधानसभा में 312 पर परचम लहराया और घटक दलों की सीट मिलाकर ये आंकड़ा 325 तक पहुंच गया.

Advertisement

यूपी की जीत कई मायनों में बीजेपी के लिए अहम रही. दरअसल, जिस धरती से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह जैसे दिग्गज नेताओं का नाता रहा, वहां 17 साल बाद बीजेपी को सत्ता के शिखर तक पहुंचने का गौरव प्राप्त हुआ. यूपी के सीएम रहे राजनाथ सिंह दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के सर्वोच्च पद राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंच गए, लेकिन बीजेपी यूपी में मायावती की बहुजन समाज पार्टी और मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी का वर्चस्व तोड़ने में सफलता प्राप्त नहीं कर पाई. लेकिन गुजरात से आए अमित शाह पार्टी अध्यक्ष के रूप में जब 2017 का चुनाव लड़ने यूपी की जमीन पर उतरे तो उन्होंने बीजेपी का कायाकल्प कर दिया. उन्होंने न केवल ग्राउंड लेवल तक पार्टी कार्यकर्ताओं को  जनता के बीच उतारा, बल्कि हर मुमकिन सियासी पैंतरा अपनाया. छोटे-छोटे दलों को साथ जोड़कर वोट बैंक को साधने का काम किया. जिसका नतीजा ये हुआ कि 17 साल के सियासी वनवास के बाद बीजेपी को यूपी पर शासन करने का मौका मिला.

दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी ने भी यूपी जीतने के लिए बेहद बड़ा सियासी दांव खेला और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करते हुए अखिलेश यादव का हाथ अपने हाथों में ले लिया. यूपी के इन दो लड़कों ने सूबे की जनता को युवा नेतृत्व और विकास की नई सोच के नाम पर आकर्षित करने की पुरजोर कोशिश की. दो युवा नेताओं की जोड़ी का जमकर शोरगुल हुआ, लेकिन लैपटॉप बांटने वाले अखिलेश को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर निराशा ही मिली. वहीं उनके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाले राहुल की कांग्रेस महज 6 फीसदी वोटों पर सिमट गई और इससे एक ज्यादा यानी सात सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को जीत मिली. राहुल और कांग्रेस के लिए यूपी के चुनाव नतीजे इसलिए भी बड़े झटके के रूप में सामने आए क्योंकि यह धरती उनके पिता, मां, दादी इंदिरा और उनके पिता पंडित जवाहरलाल नेहरू की कर्मभूमि रही है. मगर, राहुल का कोई असर नजर नहीं आया और वो फ्लॉप माने गए.

Advertisement

इसके अलावा उत्तराखंड में भी बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंका और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई. गोवा और मणिपुर में बीजेपी को कांग्रेस से कम सीटें प्राप्त हुईं, लेकिन अमित शाह ने दोनों राज्यों में सरकार बनाने का दावा ठोक दिया और रातों-रात अपना वादा निभाकर भी दिखा दिया. दोनों राज्यों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद कांग्रेस वहां सरकार नहीं बना सकी और बीजेपी ने कुर्सी संभाल ली. हालांकि, पंजाब में जरूर कांग्रेस को जबरदस्त जीत मिली और बीजेपी की गठबंधन पार्टी शिरोमणि अकाली दल को सत्ता से बेदखल होना पड़ा. लेकिन कांग्रेस की इस जीत में राहुल के बजाय कैप्टन अमरिंदर सिंह को क्रेडिट मिला. पंजाब में बीजेपी का अपना उतना दमखम नहीं है, ऐसे में यहां न अमित शाह की हार मानी गई और न ही राहुल की जीत.

इन चुनावों के बाद राष्ट्रपति चुनाव में भी सियासी उठापटक देखने को मिली. बीजेपी ने बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया और एक दलित चेहरे के रूप में उनकी ब्रांडिंग हुई. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इस दांव पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने मीरा कुमार के रूप में दलित-महिला चेहरे को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. हालांकि, इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित थी, बावजूद इसके कांग्रेस और राहुल गांधी राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी एकता को पूर्ण रूप से संवारने में सफल नहीं हो पाए. लेकिन दूसरी तरफ बीजेपी और अमित शाह ने इसी चुनाव से बिहार की सत्ता में  सबसे बड़ा उलटफेर करने का पासा फेंक दिया. कांग्रेस और आरजेडी के साथ गठबंधन सरकार चल रहे नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद के समर्थन का ऐलान कर दिया.

Advertisement

इस पूरी कवायद का परिणाम ये हुआ कि नीतीश कुमार ने बिहार में जिस महागठबंधन के जरिए सत्ता हासिल की थी, उसे भंग कर दिया और बीजेपी के सहयोग से सरकार बना ली. राहुल गांधी बिहार में अपने सहयोगियों को एकजुट रखने में नाकामयाब रहे और अमित शाह ने एक और राज्य में अपनी पार्टी की सरकार बनाने का रिकॉर्ड बना दिया.

बिहार के बाद अमित शाह ने दिल्ली में कांग्रेस को पटकनी दी. 2015 में जिस राज्य के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आम आदमी पार्टी जैसी नई नवेली पार्टी से करारी  शिकस्त मिली थी, वहां एमसीडी चुनाव में अमित शाह ने पूरी ताकत झोंक दी. नतीजा ये रहा कि आम आदमी पार्टी सरकार से पहले 15 सालों तक दिल्ली में शासन करने वाली कांग्रेस अपना जनाधार बचाने में ही फेल हो गई और तीनों नगर निगमों में बीजेपी का डंका बजा. इस तरह राहुल गांधी एक के बाद एक हर मोर्चे पर फेल होते गए.

अब एक तरफ कांग्रेस में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की तैयारी चल रही थी, वहीं दूसरी तरफ उनके सामने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव थे. सबसे बड़ी चुनौती गुजरात में थी. राहुल ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट भी किया और गुजरात के रण में पूरी तैयारी के साथ उतरे. यहां राहुल का बदला रूप नजर आया. राजनीतिक विश्लेषक उन्हें मेच्योर नेता की संज्ञा देने लगे. राहुल ने गुजरात नवसर्जन यात्रा के नाम पर राज्य में दौरे किए. यात्रा की शुरुआत द्वारकाधीश मंदिर से की. यात्राओं में टीका लगाकर भाषण दिए, जिसे कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ झुकाव माना गया. मजबूत स्थानीय नेतृत्व के अभाव में राहुल अपने दम पर गुजरात की जनता की बीच जाते रहे. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को साथ लाने का काम किया. वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी और अमित शाह ने अपने गृह राज्य में पूरी ताकत झोंक दी. केंद्रीय मंत्रिमंडल से लेकर पार्टी का लाव लश्कर गुजरात में उतर आया, बावजूद इसके राहुल बीजेपी के लिए चुनौती बन गए.

Advertisement

राहुल ने गुजरात चुनाव को कांटे की टक्कर तक ले जाने का काम जरूर किया, लेकिन वो कांग्रेस पार्टी की सरकार बनवाने में असफल रहे. इस तरह राहुल की हार का आंकड़ा और बढ़ गया. वहीं अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी 22 सालों से गुजरात की सत्ता पर काबिज रहने के बाद एक बार फिर सत्ता के शिखर तक पहुंच गई. हिमाचल प्रदेश में अमित शाह ने राहुल गांधी की मेहनत को धराशाई कर दिया. बीजेपी ने देश का मानचित्र भगवा करते हुए 19 राज्यों में अपनी सरकार बना ली. इस तरह अमित शाह के सिर जीत का एक और सेहरा बंध गया. वहीं राहुल अपने नेतृत्व में कांग्रेस की एक और हार का सबब बनकर रह गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement