Advertisement

न्यूयॉर्क में योग से जगमगाया UN हेडक्वार्टर, दिल्ली में डाक टिकट जारी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय पर रोशनी के जरिए योग मुद्रा की एक तस्वीर को दिखाया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र मंगलवार को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मेजबानी करने वाला है.

यूएन मुख्यालय की इमारत पर योग की मुद्रा यूएन मुख्यालय की इमारत पर योग की मुद्रा
केशव कुमार
  • न्यूयॉर्क,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय पर रोशनी के जरिए योग मुद्रा की एक तस्वीर को दिखाया जा रहा है. दूसरी ओर दिल्ली में पीएम मोदी ने सूर्य नमस्कार पर डाक टिकट जारी किया. संयुक्त राष्ट्र मंगलवार को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मेजबानी करने वाला है.

योग दिवस के रंग में रंगा यूएन मुख्यालय
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि यूएन में योग रोशन हो रहा है. योग दिवस को लेकर यूएन हेडक्वार्टर बिल्डिंग, न्यूयॉर्क में खास तौर पर योग की मुद्रा को प्रचारित किया जा रहा है.

Advertisement

यूएन हेडक्वार्टर बिल्डिंग की इस नई पहल में एक लड़की को 'पर्वतासन' यानी उल्टे 'वी' की मुद्रा में दिखाया है. इसके नीचे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी लिखा है.

सदगुरु जग्गी वासुदेव सिखाएंगे योग
21 जून को यहां होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के आयोजन में यूएन जनरल एसेंबली के अध्यक्ष मॉरगेन्स लैक्तोफ्त, अंडर सेक्रेटरी क्रिस्टीना गलाच और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक सदगुरु जग्गी वासुदेव शामिल होंगे. सदगुरु ही यहां योग समारोह की अगुवाई भी करेंगे.

ब्रिटिश सिंगर गाएंगी संस्कृत श्लोक
समारोह में ब्रिटेन की मशहूर सिंगर तान्या वेल्स संस्कृत श्लोकों की संगीतमय प्रस्तुति देंगी. सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिहाज से योग का अभ्यास बेहद जरूरी है. पूरी दुनिया इसे मानने लगी है. इसलिए योग दिवस को लेकर हर तरफ काफी उत्साह दिख रहा है.

Advertisement

एक सौ देशों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
उन्होंने कहा कि यूएन सेक्रेटरिएट सर्किल में तय योग दिवस समारोह में शामिल होने के लिए एक सौ से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है. आखिरी दिन भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है. विभिन्न देशों के राजदूत और राजनयिक इस मौके पर योग से जुड़े अपने अनुभव को बंटने वाले हैं कि कैसे उनकी जिंदगी में असरकारी बदलाव आया.

सूर्य नमस्कार पर डाक टिकट जारी
वहीं नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं पर डाक टिकट जारी किया. सूर्य नमस्कार को संपूर्ण व्यायाम माना जाता है. इसमें सात योगासनों को एक बार में किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement