Advertisement

यूनिफॉर्म सिविल कोड के पक्ष में आए तारिक अनवर और योगेंद्र यादव

योगेन्द्र यादव की पार्टी स्वराज इंडिया ने यूनिफार्म सिविल कोड का समर्थन किया है. वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद तारिक अनवर ने यूनिफॉर्म सिविल कोड और ट्रिपल तलाक मुद्दे पर कहा है कि हमें सुप्रीम कोर्ट के नतीजे को मानना चाहिए.

सहमति बनाने की मांग की सहमति बनाने की मांग की
अभि‍षेक आनंद/रोहित मिश्रा/सुजीत झा
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:09 AM IST

तीन तलाक के मुद्दे पर जहां राजनीति गर्म है, इस बीच योगेन्द्र यादव की पार्टी स्वराज इंडिया ने यूनिफार्म सिविल कोड का समर्थन किया है. वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद तारिक अनवर ने यूनिफॉर्म सिविल कोड और ट्रिपल तलाक मुद्दे पर कहा है कि हमें सुप्रीम कोर्ट के नतीजे को मानना चाहिए.

स्वराज इंडिया पार्टी ने सरकार, विपक्ष और सभी समुदाय के नेताओं से इस पर सहमति बनाने की मांग की है. स्वराज इंडिया का कहना है कि संविधान में सभी नागरिकों के लिए यूनिफॉर्म लॉ की बात कही गई है. यह विचार धर्मनिरपेक्षता के भारतीय आदर्शों के अनुरूप है जो संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए राज्य को धार्मिक मामलों में दखल की इजाजत देता है. योगेंद्र यादव का कहना है कि एक उदार, लोकतांत्रिक समाज में शादी, तलाक और संपति जैसे मुद्दों पर कानून सिर्फ धर्म के आधार पर अलग नहीं कर सकते.

Advertisement

वहीं सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम महिलाओं ने हलफनामा देकर ट्रिपल तलाक और बहु विवाह पर आपत्ति जताई है. इसको लेकर कोर्ट सुनवाई कर रहा है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने इसका विरोध किया है.

कई देशों में समाप्त हो गई है प्रथा
तारिक अनवर ने कहा कि बहुत देशों में ये प्रथा समाप्त हो गई है. उन्होंने कहा कि देश का कानून और संविधान सक्षम है इसे देखने-समझने के लिए. तारिक अनवर ने कहा कि कुछ संगठनों का एक पक्ष ये भी रहा है कि ट्रिपल तलाक इस्लामिक नहीं है, ये कुरान शरीफ और हदीश के अनुसार नहीं है.

सर्जिकल स्ट्राइक का क्रेडिट लेना सेना का अपमान- अनवर
तारिक अनवर ने जेएनयू में मोदी का पुतला जलाने पर कहा कि पीएम, सीएम, मंत्री या हमलोगों का रोज पुतला जलाया जाता है. इसको गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है. तारिक अनवर ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी को सर्जिकल स्ट्राइक का कोई राजनीतिक फायदा नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की क्रेडिट लेने की होड़ में भारतीय सेना जिसका बलिदान हुआ है, उसको पीछे कर दिया गया है. ये भारतीय सेना का अपमान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement