Advertisement

जोमैटो विवाद पर सियासी बवाल, माजिद मेमन बोले- आरोपी पर लगे देशद्रोह का केस

राज्यसभा सांसद माजिद मेमन ने इस मसले पर कहा कि जिस व्यक्ति ने इस तरह का काम किया है, उसपर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.

माजिद मेमन ने खड़े किए सवाल माजिद मेमन ने खड़े किए सवाल
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

जोमैटो के मुस्लिम डिलिवरी बॉय को लेकर जो विवाद हुआ है, उसपर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. इस बीच अब राजनेताओं की टिप्पणियां भी आनी शुरू हो गई हैं. राज्यसभा सांसद माजिद मेमन ने इस मसले पर कहा कि जिस व्यक्ति ने इस तरह का काम किया है, उसपर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.

NCP नेता ने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल चल रहा है, उसकी वजह से इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरीके की बातें करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement

उनके अलावा कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने भी इस मसले पर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि देश में इस तरह का माहौल बीजेपी और RSS ने तैयार किया है, उसी वजह से ऐसा हो रहा है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस तरीके की बातें करना ठीक नहीं है, ऐसे में इस तरह के लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

यहां क्लिक कर पढ़ें... मुस्लिम से डिलिवरी ना लेने वाले को जोमैटो का जवाब- खाने का कोई धर्म नहीं, खाना खुद धर्म

गौरतलब है कि जोमैटो के एक ग्राहक ने उसके डिलिवरी बॉय से सिर्फ इसलिए खाना नहीं लिया था क्योंकि वह मुस्लिम था. ग्राहक अमित शुक्ला की तरफ से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई, जिसपर सोशल मीडिया पर विवाद हो गया. अमित शुक्ला का तर्क था कि अभी सावन हैं, इसलिए वह मुस्लिम डिलिवरी बॉय से खाना रिसीव नहीं करेंगे.

Advertisement

हालांकि, जोमैटो ने इस मसले पर सख्त रुख अपनाया और खाना वापस नहीं लिया साथ ही साथ अमित शुक्ला से पूरा चार्ज भी वसूल किया. जोमैटो की तरफ से ट्विटर पर भी जवाब दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि खाने का कोई धर्म नहीं होता है, खाना खुद एक धर्म है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement