Advertisement

तेलंगाना के चुनाव में सब दलों में बाहुबल और धनबल का बोलबाला

तेलंगाना विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 361 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है, जिनमें 231 (13%)  के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)
खुशदीप सहगल/आनंद पटेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

तेलंगाना में 7 दिसंबर को होने वाले चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार जताए जा रहे हैं. ऐसे में अहम राजनीतिक दलों ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को भी टिकट देने से गुरेज नहीं किया है. बाहुबल के अलावा धनबल की ताकत वाले उम्मीदवारों पर भी बड़ी संख्या में दांव लगाया गया है. कमोवेश यही स्थिति सभी अहम राजनीतिक दलों में है.

Advertisement

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), बीजेपी, कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की ओर से खड़े किए गए अधिकतर उम्मीदवार करोड़पति हैं. तेलंगाना इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 1,821 उम्मीदवारों में से 1,777 के हलफनामों का विश्लेषण किया.    

क्रिमिनल बैकग्राउंड

1777 उम्मीदवारों में से 361 (21%) ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है. इनमें 231 (13%)  के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं.

छह उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या, 24 के खिलाफ हत्या की कोशिश, 4 के खिलाफ अपहरण और 21 के खिलाफ महिला उत्पीड़न के मामले दर्ज हैं. अहम पार्टियों में बीजेपी के 118 उम्मीदवारों में से 44 (37%) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसी तरह कांग्रेस के 99 में से 69 (70%)  टीआरएस के 119 में से 65 (55%) और बीएसपी के 100 में से 27 (27%) ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ केस दर्ज होने की बात कही है.

Advertisement

तेलंगाना में 78(66%) विधानसभा सीट ऐसी हैं जहां 3 या उससे ज्यादा उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.  

धनबल का बोलबाला

1,777 उम्मीदवारों में से 438(25%) करोड़पति हैं. 11% (192) उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 5 करोड़ रुपये या उससे अधिक बताई है.  7% (120) उम्मीदवारों की संपत्ति 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपए के बीच है.  15% (275) उम्मीदवारों की संपत्ति 50 लाख रुपए से 2 करोड़ रुपए के बीच है.  तेलंगाना में 26% (453) उम्मीदवारों की संपत्ति 10 लाख से 50 लाख रुपए के बीच है. लेकिन अधिकतर उम्मीदवारों यानि 41% (737) की आय 10 लाख रुपए से नीचे है.  

तेलंगाना में सबसे अमीर उम्मीदवार मुनुगोडे से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कोमेटरेड्डी राजगोपाल रेड्डी हैं. उन्होंने हलफनामे में अपनी संपत्ति 314 करोड़ रुपये बताई है. अमीर उम्मीदवारों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर बालकोंडा से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुनील कुमार मुथालया हैं जिन्होंने अपनी कुल संपत्ति 182 करोड़ रुपए बताई है. तीसरे नंबर पर टीआरएस के मारी जनार्दन रेड्डी हैं. नागरकुरनूल से चुनाव लड़ रहे रेड्डी ने अपनी कुल संपत्ति 161 करोड़ रुपए बताई है.

तेलंगाना में एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति घोषित करने वाले उम्मीदवारों में बीजेपी के  86(73%), कांग्रेस के 79(80%), बीएसपी के  26(26%), टीआरएस के 107(90%) और टीडीपी के 12(92%)  उम्मीदवार शामिल हैं.

Advertisement

शिक्षा

799 (45%) उम्मीदवारों ने हलफनामे में अपनी शिक्षा 5वीं से 12वीं के बीच बताई है. जबकि 845 (48%) ने अपनी शिक्षा ग्रेजुएट या उससे ऊपर बताई है. 16 उम्मीदवारों ने खुद को बस साक्षर और 48 ने निरक्षर बताया है. तेलंगाना में इस बार 136 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं जो कुल उम्मीदवारों का 8 फीसदी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement