Advertisement

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 5 आईएएस अधिकारियों का देर रात तबादला, दो डिप्टी एसपी सस्पेंड

कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार की देर रात प्रशासनिक फेरबदल का आदेश जारी कर दिया. सरकार के आदेश पर प्रदेश के पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले कर उन्हें नई तैनाती दे दी गयी है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

  • यूपी में गुरुवार देर रात हुआ IAS अधिकारियों का तबादला
  • यूपी में गुरुवार को दो डिप्टी एसपी भी कर दिए गए हैं सस्पेंड

कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार की देर रात प्रशासनिक फेरबदल का आदेश जारी कर दिया. सरकार के आदेश पर प्रदेश के पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले कर उन्हें नई तैनाती दे दी गयी है. इसके अलावा यूपी में दो डिप्टी एसपी सस्पेंड भी कर दिए गए हैं.

Advertisement

बता दें कि इनमें कई महीनों से प्रतिरक्षा में चल रहे आईएएस अधिकारी मयूर माहेश्वरी का नाम भी शामिल है. मयूर माहेश्वरी अब राज्य औद्योगिक विकास कल्याण विभाग के प्रबंध निदेशक के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में फर्जी पैन कार्ड लगाकर सैलरी पा रहे 5 शिक्षक बेनकाब

जानकारी के मुताबिक आईएएस आर रमेश कुमार को प्रयागराज जिले का आयुक्त बना दिया गया है. वहीं आईएएस विजय विश्वास पंत को आजमगढ़ मंडल का आयुक्त बनाया गया है. आईएएस अपर्णा यू को सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रभार दिया गया है. इसके अलावा आईएएस अनिल गर्क को सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का प्रभार मिला है.

दो डिप्टी एसपी किए गए सस्पेंड

पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले के अलावा गुरुवार को प्रदेश में दो डिप्टी एसपी सस्पेंड कर दिए गए. जानकारी के मुताबिक पुलिस एकेडमी मुरादाबाद में ट्रेनी डिप्टी एसपी नितिन तनेजा को सस्पेंड किया गया है. उन पर पूर्व में ट्रेजरी अफसर की नौकरी के दौरान वित्तीय अनियमितता का आरोप था. इसके अलावा लखीमपुर के डिप्टी एसपी राकेश नायक भी सस्पेंड किए गए हैं. उन पर महिला एसडीएम से छेड़खानी और अभद्रता करने के आरोप थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के सरकारी वाहनों को अब पेट्रो कार्ड से मिलेगा डीजल, पर्ची सिस्टम खत्म

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement