Advertisement

यूपी में कैराना के बाद यहां भी शुरू हुआ पलायन, दहशत में जी रहे हैं लोग

यूपी के कैराना के बाद बिजनौर में मुस्लिम समाज की दहशत के चलते ढिकौला गांव में हिन्दू पक्ष के करीब 7 से 8 परिवार पलायन कर गए हैं. जबकि गांव में सभी हिन्दू परिवार अब अपने मकान बेचने के लिए घरों के बाहर बोर्ड टांग रहे हैं या दीवारों पर लिखवा रहे हैं कि उनके मकान और जमीन बिकाऊ हैं.

बिजनौर से पलायन शुरू बिजनौर से पलायन शुरू
सबा नाज़/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

यूपी के कैराना के बाद बिजनौर में मुस्लिम समाज की दहशत के चलते ढिकौला गांव में हिन्दू पक्ष के करीब 7 से 8 परिवार पलायन कर गए हैं. जबकि गांव में सभी हिन्दू परिवार अब अपने मकान बेचने के लिए घरों के बाहर बोर्ड टांग रहे हैं या दीवारों पर लिखवा रहे हैं कि उनके मकान और जमीन बिकाऊ हैं. गांव के एक चौथाई मकानों में इसी तरह के इश्तेहार लगे मिलेंगे.

Advertisement

हालात ये है की हिन्दू पक्ष के कुछ बच्चे डर के कारण स्कूल भी नहीं जा रहे हैं. इनका आरोप है कि पुलिस भी सत्ता के दबाव में हिन्दुओं की शिकायत को अनसुना कर रही है. इसी कारण गांव के लोग अपने घर बेचकर जल्दी यहां से निकलना चाहते हैं.

मुस्लिम बहुल है इलाका
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बिजनौर जिला मुख्यालय से 27 किलोमीटर दूर नहटौर थाना क्षेत्र का है. यहां पर ढिकौला गांव है और इस गांव की आबादी लगभग 1000 से 1200 के बीच में है. इस गांव में प्रधान से लेकर ग्राम पंचायत सदस्य तक मुस्लिम समाज से है जबकि करीब 25 परिवार हिन्दू समाज से हैं.

धार्मिक रीतिरिवाजों के चलते बढ़ा विवाद
15 अगस्त को गांव में हिन्दू समाज के लोग एक पुराने कुएं को साफ कर अपने धार्मिक रीतिरिवाज के चलते उस स्थान पर जल चढ़ाने की तैयारी कर रहे थे. उसी समय वहां पहुंचे ग्राम प्रधान इसरार ने अपने समर्थकों के दम पर कुएं की सफाई बंद करा दी. जब हिन्दू पक्ष के लोग ये शिकायत करने थाने गए तो पुलिस ने जांच की बात कहते हुए इन लोगों को लौटा दिया.

Advertisement

मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हिन्दू पक्ष पर लाठी डंडो से किया हमला
थाने में हिन्दू पक्ष की शिकायत के बाद मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हिन्दू परिवारों पर हमला बोल दिया. जिसमें लाठी डंडे भी चले. बाद में जब दोबारा हिन्दू पक्ष के लोग इसकी शिकायत करने थाने पहुंचे तो पुलिस ने पीड़ित के समरपाल को ही उल्टा थाने में बैठा लिया और बाद में मुस्लिम पक्ष के लोगों से भी तहरीर ले ली. इतना ही नहीं उस तहरीर के आधार पर समरपाल को शांति भंग करने के लिए धारा 151 में चालान कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस पर सत्ता पक्ष का दबाव था.

हिन्दू पक्ष के लोग हैं दहशत में
हिन्दू पक्ष के लोगों द्वारा पहले तहरीर देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. बल्कि पुलिस ने उल्टा उन पर कार्रवाई कर दी. जिससे पीड़ित पक्ष के लोग दहशत में हैं और इसी के चलते करीब 7 से 8 परिवार गांव से पलायन कर चुके हैं जबकि बाकी बचे परिवार के लोगों ने भी अपने घरों और जमीन बेचने के लिए दीवारों पर लिखवा दिया है कि ये सभी परिवार जल्द से जल्द अपने मकान और जमीन बेचकर इस गांव से निकलना चाहते हैं. गांव में दहशत का आलम ये है की हिन्दू परिवार के कुछ बच्चे डर के चलते स्कूल नहीं जा रहे हैं. गांव में दहशत का आलम ये है की हर हिन्दू परिवार के घर पर मकान बिकाऊ के बोर्ड लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement