Advertisement

सपा में शह-मात का खेल जारी, अब अखिलेश के गुट ने चला नया दांव

रविवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पार्टी के प्रवक्ताओं में से एक राजेन्द्र चौधरी ने बाकायदा एक प्रेस रिलीज जारी करके मुख्यमंत्री की शान में कसीदे पढ़े.

अखिलेश को सीएम उम्मीदवार घोषित करने की मांग अखिलेश को सीएम उम्मीदवार घोषित करने की मांग
बालकृष्ण
  • लखनऊ,
  • 16 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

जब से समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने यह ऐलान किया की पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पार्टी तय करेगी या फिर बहुमत पाने के बाद जीते हुए विधायक अपना नेता चुन लेंगे, तब से अखिलेश यादव के समर्थकों में खलबली मच गई है. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को ही दोबारा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रखा था. अखिलेश यादव के करीबी नेता आवाज उठा रहे हैं कि उन्हें ही फिर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए.

Advertisement

रविवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पार्टी के प्रवक्ताओं में से एक राजेन्द्र चौधरी ने बाकायदा एक प्रेस रिलीज जारी करके मुख्यमंत्री की शान में कसीदे पढ़े. राजेंद्र चौधरी उन नेताओं में से हैं जो अखिलेश यादव के करीब हैं और जिन्हें शिवपाल यादव के अध्यक्ष बनने के बाद किनारे लगा दिया गया. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, आज की राजनीति में उनके जैसा बेदाग, निर्मल छवि और संवेदनशील व्यक्तित्व का सर्वथा अभाव दिखता है.

राजनीति को उन्होंने सेवा के माध्यम के रूप में स्वीकार किया है और वे बेजुबानों तथा कमजोरों को भी सम्मानपूर्वक जीवन जीने देने के लिए संघर्षरत है, इसलिए जनता का उनके प्रति बेमिसाल भरोसा है, वे जहां जाते हैं. उनको देखने-सुनने वालों की कल्पनातीत भीड़ जमा हो जाती है. हजारों की संख्या में लोग स्वतः उनके स्वागत में उमड़ पड़ते हैं. इनमें किसान, नौजवान, अल्पसंख्यक और महिलांए सभी शामिल होते हैं. आकाश तक उनके जिंदाबाद की गूंज होती है. घरों की छतों पर और यहां तक की पेड़ों पर चढ़कर भी लोग उनकी एक झलक पाने को व्याकुल रहते हैं.

Advertisement

मुलायम सिंह यादव की घोषणा के बाद राजेंद्र चौधरी की तरफ से जारी की गई यह प्रेस रिलीज चर्चा का विषय है क्योंकि पिछले काफी दिनों से राजेंद्र चौधरी खामोश थे और पार्टी के मामलों में नहीं बोल रहे थे. राजेंद्र चौधरी को अक्सर अखिलेश यादव के साथ ही देखा जाता है. शिवपाल और अखिलेश के खेमे में जबरदस्त गुटबाजी के बीच राजेंद्र चौधरी का यह बयान साफ दिखाता है कि अखिलेश के समर्थक अब मुलायम सिंह यादव पर उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए दबाव बनाना चाहते हैं.

राजेंद्र चौधरी की तरफ से जारी किए गए बयान में आगे कहा गया है कि विपक्षी दल चाहें जो आरोप लगाएं, जनता सब समझती है. जनहित में जितनी योजनांए मुख्यमंत्री ने लागू की है उतनी किसी राज्य की सरकार में नहीं की. केन्द्र सरकार तो उत्तर प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार ही करती आई है. उन्होंने कहा, 'जनता जाति और संप्रदाय की राजनीति से ऊब चुकी है. विकास की गारंटी अखिलेश यादव ही हो सकते हैं. उन्होंने अब तक कहीं अपने आदर्शों से समझौता नहीं किया है'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement