Advertisement

उमा भारती बोलीं- मथुरा में जय गुरुदेव की संपत्ति हड़पना चाहता था अखिलेश का परिवार

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके परिवार पर आरोप लगाया है कि वह जय गुरुदेव की संपत्ति पर कब्जा करना चाहते थे. इतना ही नहीं परिवार के लोगों में उस कब्जे को लेकर भी विवाद था.

उमा बोलीं- रामवृक्ष जिंदा पकड़ा जाता तो बेनकाब होता अखिलेश परिवार उमा बोलीं- रामवृक्ष जिंदा पकड़ा जाता तो बेनकाब होता अखिलेश परिवार
अशोक सिंघल
  • मथुरा,
  • 06 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मंत्री ने कहा कि मथुरा में शि‍वपाल यादव और अखि‍लेश जयगुरुदेव की संपत्ति पर कब्जा करना चाहते थे. यही नहीं, उन्होंने रामवृक्ष यादव को नेताओं का मोहरा भी करार दिया.

यूपी सरकार ने जानबूझकर की कार्रवाई में देरी
मथुरा कांड के बारे में उमा भारती ने कहा कि रामवृक्ष यादव अखिलेश के परिवार में ही किसी के मोहरे के रूप में काम कर रहा था. यही वजह थी कि पुलिस प्रशासन ने भी दो साल तक मथुरा के जवाहर बाग में कार्रवाई नहीं करने दी. घटना वाले दिन भी जानबूझकर पुलिस कार्रवाई की अनुमति देने में देरी की गई.

Advertisement

रामवृक्ष जिंदा पकड़ा जाता तो बेनकाब होता अखिलेश परिवार
केंद्रीय मंत्री ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि रामवृक्ष यादव अगर जिंदा पकड़ लिया जाता तो मुलायम सिंह यादव परिवार के कई लोग बेनकाब हो जाते. रामवृक्ष यादव को जिंदा पकड़ा जा सकता था, मगर सब लोगों ने उसे अंदर ही मार डालने की पूरी योजना बनाई थी. उन्होंने कहा कि रामवृक्ष पकड़ा जाता तो अखिलेश परिवार की जय गुरुदेव की संपत्ति हथियाने की जो दिलचस्पी थी, उसके असली तथ्य सामने आ जाते.

संदेह के दायरे में हैं खुद अखिलेश यादव
उमा भारती ने कहा कि लोगों के मारे जाने की संख्या को लेकर जो आंकड़ा दिया जा रहा है, उससे कई गुना ज्यादा लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि खुद अखिलेश यादव इन सारी घटना को लेकर संदेह के दायरे में हैं. इसलिए उन्हें आगे बढ़कर मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement