Advertisement

कानून-व्यवस्था पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा, कहा- बीहड़ जैसी वारदातें अब लखनऊ में

अखिलेश ने कहा कि जो काकोरी शहीदों के नाम जाना जाता था वो अब डकैती के लिए सुर्खियों में है. कन्नौज और मथुरा में भी घटनाएं हुई है, इन हालात के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है. ये डकैतियों का नया भारत बनाना चाह रहे हैं.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

छोटे लोहिया के तौर पर पहचाने जाने वाले समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए सूबे की योगी सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि सूबे में अराजकता की स्थिति है, लगातार संगीन घटनाएं हो रही हैं. बीहड़ जैसी वारदातें अब लखनऊ में हो रही हैं.

अखिलेश ने कहा कि जो काकोरी शहीदों के नाम जाना जाता था वो अब डकैती के लिए सुर्खियों में है. कन्नौज और मथुरा में भी घटनाएं हुई है, इन हालात के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है. ये डकैतियों का नया भारत बनाना चाह रहे हैं.

Advertisement

सपा प्रमुख ने बीजेपी सरकार ने पहले कहा एक्सप्रेसवे में घोटाला है और नदी में घोटाला है. ये सिर्फ परेशान करने के लिए कहते हैं. आजम खां की एसआईटी जांच और पूछताछ की बात कह रहे है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बाइक-कार पर सबसे महंगा टोल लगाने पर अखिलेश ने कहा कि सुना है कि अब जनेश्वर मिश्र पार्क में भी 10 रुपए का टिकट लगाने जा रहे है, इनका बस चले तो ये पैदल चलने वाले राहगीरों पर भी टैक्स लगा दें.

अखिलेश यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र को छोटे लोहिया के तौर पर जाना जाता है. हम सभी जनेश्वर और लोहिया के लोग हैं, हम उनकी विचारधारा को अपनाकर उनके दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश कर रहे हैं.

अखिलेश ने यूपी दिवस के आयोजन को लेकर कहा कि चलो अच्छा है एक और त्यौहार की शुरुआत हुई, लेकिन हम ये जानना चाहते है कि यूपी दिवस पर छुट्टी होगी या नहीं.

Advertisement

बता दें कि सूबे की राजधानी में पिछले कुछ दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ा है.लखनऊ के चिनहट इलाके में गुरुवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक घर में धावा बोला. डकैती की वारदात का विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार के तीन सदस्यों को गोली मार दी. इसके बाद बदमाशों ने घर में डकैती कर दो नाबालिग लड़कियों को साथ में उठा ले गए. सक्रिय पुलिस ने लड़कियों को बदहवास हालत में बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. आशंका है कि लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है.

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बनियाखेड़ा और कटौली गांव में डकैतों ने शनिवार को 3 घरों में जमकर लूटपाट की.  बनियाखेड़ा गांव से करीब 150 मीटर दूर दूसरे गांव कटौली में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, डकैतों कटौली गांव के ग्राम प्रधान को बेटे को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि 7 लोग घायल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement